September 22, 2024

क्रिकेट सट्टे मे सेक्सी के साथ 19 अन्य लोगो पर भी प्रकरण दर्ज

पप्पू सेक्सी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

रतलाम,20 जुलाई(इ खबरटुडे)। अपने दो मुनीम के साथ गिरफ्तार हुआ पप्पू सैक्सी के मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से जब्त किए गए मोबाइल के आधार पर 19 अन्य लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। गिर तार हुए राकेश सकलेचा व उसके दो मुनिमों को न्यायालय में पेश किया गया।
क्रिकेट बुकी राकेश सकलेचा उर्फ पप्पू सैक्सी के मामले में पुलिस ने उसके घर से जब्त किए मोबाइलों को खंगाल रही है। जब्त हुए मोबाइल के आधार पर पुलिस ने गिरधारी (इंदौर), सुमित (मंदसौर), गोलू (उज्जैन), मुकेश (धार), मोहित (उज्जैन), सुनील (इंदौर), दिनेश (बदनावर), अंकित (इंदौर), आकाश (धार), मोनू (इंदौर), अशोक (झाबुआ), विजय (धार), दीपक (इंदौर), संतोष (बदनावर), महावीर (रतलाम), शांतिलाल (बडावदा), सुनील (बदनावर), रोहित (दाहोद), रोहन (मनावर) को भी आरोपी बनाया है।

दो दिन के लिए भेजा रिमांड पर

गिरफ्तार हुए आरोपी राकेश सकलेचा उर्फ पप्पू सैक्सी पिता मन्नालाल निवासी घासबाजार, उमाशंकर पिता शिवप्रसाद जोशी निवासी थावरिया बाजार, मयंक पिता प्रकाश गुप्ता निवासी गौशाला रोड को बुधवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी राकेश सकलेचा उर्फ पप्पू सैक्सी को दो दिन तक रिमांड पर रखने के निर्देश दिए। जबकि आरोपी उमाशंकर एवं मयंक को जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी आर.सी. दांगी ने बताया कि आरोपी राकेश सकलेचा ने दूसरे के नामों की सिमे लेकर अवैध तरीके सट्टा कारोबार कर रहा था। इस कारण उस पर धोखाधड़ी का भी प्रकरण दर्ज किया है। उसी धारा के तहत आरोपी का रिमांड मांगा गया है।

You may have missed