संयुक्त कलेक्टर ने जन सुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएॅ
रतलाम,26अप्रैल(इ खबरटुडे)।संयुक्त कलेक्टर विनय कुमार धोका ने आज जन सुनवाई में लोगों की समस्याएॅ सुनी और उनका मौके पर ही निराकरण करने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया।
आज जन सुनवाई में श्रीमती हर्षा निवासी श्रीराम नगर काॅलोनी रतलाम ने शिकायत की कि मेरे पति श्रीगणेश पिता शंकरलाल, सांस, ननद, श्वसुर मुझसे दो लाख रूपये दहेज की मांग कर रहे है एवं मेरे पति शराब पीकर मारपीट करते है। संयुक्त कलेक्टर ने मामले की जाॅच के लिये पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया। प्रियदर्शनी काॅलोनी के रहवासियों ने शिकायत की कि काॅलोनी में पेयजल हेतु नलजल योजना नही है।
शिकायत करते हुए रहवासियों ने कहा कि आयुक्त नगर निगम ने कार्य के लिये दस लाख 22 हजार का स्टीमेट दिया था तथा कहा था कि पाॅच लाख 11 हजार रूपये जमा कराने पर पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा किन्तु बाद में राशि लेने से मना कर दिया। मामले में आयुक्त नगर निगम ने पत्र लिखकर बताया हैं कि संबंधित काॅलोनाईजर की काॅलोनी नगर निगम को हस्तांतरित नहीं हुई है। इस कारण काॅलोनी में नलजल योजना कार्य में परेशानी हो रही है। मामले में संबंधित काॅलोनाईजर के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जा रही है।
एक अन्य शिकायत में मानसिंह भाभर अंशकालीन विद्युतकर्मी ने शिकायत की कि उनकी नौकरी पन्द्रह साल बची है किन्तु उन्हें सेवा अवधि पूर्ण होने का कह कर सेवा से निकाल दिया गया है। रमेशचंद्र बैरागी एवं भरतलाल चैधरी ने शिकायत की कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग से जीपीएफ राशि का भुगतान नहीं हो सका है। मामले में संयुक्त कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
कुटीर योजना के लाभ हेतु रामीबाई कन्हैयालाल ने, नामातंरण के लिये राजीव स्टीफन परिवार सहायता योजना, पेंशन हेतु सकुंतला पति जानकीलाल आदि ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। सभी प्रकरणों में विभाग से जुड़े अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।