नगर निगम कर्मी ने झाली तालाब में कूद कर की आत्महत्या
गोताखोरों ने एक घण्टे बाद निकाला शव,आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं
रतलाम,17 अप्रैल (इ खबरटुडे)। नगर निगम के लोकनिर्माण विभाग में कार्यरत एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने आज शाम कालिका माता स्थित झाली तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी। मृतक के शव को गोताखोरों ने करीब एक घण्टे बाद बरामद किया। आत्महत्या की खबर लगते ही झाली तालाब के चारों ओर भारी भीड जमा हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,निगम के लोक निर्माण विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी लक्ष्मण पिता धूल जी नायक( लच्छू) 50 शाम करीब आठ बजे झाली तालाब में कूद गया। रविवार होने की वजह से आज कालिका माता परिसर में दर्शनार्थियों की भारी भीड जमा थी। किसी व्यक्ति के तालाब में कूदने की खबर बिजली की तेजी से फैली। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पंहुच गए थे। बाद में नगर निगम के गोताखोरों को बुलाया गया। जिन्होने करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला। शव को फौरन पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
अस्पताल में मृतक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त लक्ष्मण उर्फ लच्छू के रुप में की। परिजनों के अनुसार वह शाम करीब सात बजे घर से निकला था। आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हुए है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।