November 22, 2024

तीन बार विधायक रहे 81 साल के पूर्व राज्यमंत्री पेंशन पाने भटक रहे

बालाघाट,19 जनवरी(इ खबरटुडे)।कटंगी विधानसभा से तीन बार विधायक व एक बार राज्यमंत्री रहे लोचन लाल ठाकरे पिछले एक साल से पेंशन पाने भटक रहे हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर उन्होंने पेंशन के लिए गुहार लगाई।

पूर्व राज्यमंत्री व विधायक लाेचन नारायण ठाकरे की शिकायत पर कलेक्टर भरत यादव ने जिला पेन्शन अधिकारी को सात दिनों के भीतर प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार 1977, 1980 व 1990 में कटंगी विधानसभा से विधायक व 1977 में प्रदेश शासन में कृषि राज्यमंत्री रहे लोचन नारायण ठाकरे पिछले एक साल से 2014 की पेंशन पाने के लिए भटक रहे हैं। श्री ठाकरे इसके लिए कई आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई न होने के बाद मंगलवार को वो कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर से पेंशन की गुहार लगाई।
श्री ठाकरे ने बताया कि 2014 की पेंशन न मिलने के कारण वे कई बार आवेदन दे चुके हैं। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिससे वे कलेक्टर को आवेदन देने आए हैं। इस आवेदन

You may have missed