November 26, 2024

लंबित पेंशन एवं पुनरीक्षण के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें-कलेक्टर

जिला पेंशन फोरम की बैठक संपन्न
रतलाम,19 जनवरी(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चंद्रशेखर ने निर्देश दिए हैं कि लंबित पेंशन प्रकरणों एवं छठवे वेतनमान अंतर्गत वेतनमान निर्धारण पेंशन पुनरीक्षण के लंबित  प्रकरणों को टीएल में शामिल करें तथा इनका शीघ्र निराकरण करें।कलेक्टोरेट सभागृह में जिला पेंशन फोरम की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पेंशन प्रकरणों का लंबित रहना ठीक नहीं है।

शासकीय सेवकों को डुप्लीकेट सेवापुस्तिका प्रदान करने के संदर्भ में कार्यालय प्रमुखों को निर्देश
बैठक में जिला पेंशन अधिकारी विजय सिंह नर्रेटी ने जिले के विभिन्न पेंशनर संगठनों द्वारा प्रस्तुत बिन्दुओं पर कार्यालय प्रमुख के पेंशन संबंधी तथा जिला पेंशन कार्यालय द्वारा वर्ष 2013 से 2015 तक नवीन पेंशन प्रकरणों पुनरीक्षित पेंशन प्रकरण, सारांशिकरण, जन्मतिथि मान्यता एवं डुप्लीकेट सेवापुस्तिका की मान्यता के प्रकरणों की जानकारी दी जिनकी समीक्षा की गई।समस्त शासकीय सेवकों को डुप्लीकेट सेवापुस्तिका प्रदान करने के संदर्भ में कार्यालय प्रमुखों को निर्देश किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के मालसिंह चौहान, फिलीप एवं बापू सिंह राठौर के निराकृत पेंशन प्रकरणों के संदर्भ में विभाग द्वारा अभिलेख प्रदान करने के संदर्भ में तथा नागुलाल मालवीय के अनंतिम पेंशन भुगतान जारी किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये।न्यायालयीन प्रकरणों के संदर्भ में संबंधित विभागों को नियमानुसार जवाब दावा प्रस्तुत कर शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिये गये। अमोल चन्द्र वर्मा, मणीशंकर जोशी के प्रकरणों में त्वरित कार्यावाही करने हेतु संबंधित कार्यालय प्रमुखों को विशेष प्रयास कर निराकरण करने हेतु निर्देशीत किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिन्दर सिंह, अनुविभागीय अधिकारी  सुनील कुमार झा, कोषालय अधिकारी अरविन्द्र कुमार गुप्ता,सहायक पेंशन अधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा,जगदीश चन्द्र शर्मा, धीरज कुलश्रेष्ठ एवं समस्त कार्यालय प्रमुख भी उपस्थित थे।इस दौरान पेंशनर संगठनों के अध्यक्ष कीर्ति शर्मा, रघुनाथ सिंह चौहान, एम.एल. तिवारी, आर. एस. केसरी  ने भी अपनी समस्याएं रखी।
अंत में एस पी रतलाम अविनाश शर्मा के पिता विशंभरदयाल शर्मा के देहांत होने से उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं विभिन्न पेंशनर संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा दो मिनट का मौन रख श्रृंध्दाजलि अर्पित की गई।

You may have missed