November 22, 2024

कृषि स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न

रतलाम,07 जनवरी(इ खबरटुडे)। जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की बैठक श्रीमती कलाबाई पारसराम पारगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन एवं पशु पालन विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई।

कृषि विभाग की सबमिशन ऑनएग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन नेशनल मिशन ऑफ आईल सीट राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, सुरजधारा योजना, अन्नपूर्णा योजना, बीज ग्राम योजना तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन सहित अन्य योजनाओं का विकासखण्डवार अनुमोदन किया गया।
 उप संचालक कृषि ने बताया कि स्प्रीक्लर, ड्रीप पाईप लाईन एवं उन्नत कृषि यंत्रों के लिये किसान गुगल पर सर्च कर MPFTS पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराये या क्योस्क सेंटर पर जाकर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का लाभ ले सकते है। कृषक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 5 फरवरी 2016 तक किया जाना है।
उन्होने बताया कि अब तक जिले में स्प्रीक्लर के 19, पाईप लाईन के 18, ड्रीप के 7 एवं डिजल एवं विद्युत पम्प के 11 तथा उन्नत कृषि यंत्र के 27 एवं टे्रक्टर के 8 ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किये जा चूके है। बैठक में समिति के सदस्य एवं संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

 

You may have missed