November 22, 2024

बेटियॉ बेटो से कम नहीं – महापौर

बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओं अभियान अंतर्गत माताओं का सम्मान
रतलाम  14 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान अंतर्गत आज समारोह पूर्वक स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अस्पताल में जन्मी बेटियों की माताओं का शॉल व श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया।

शासकीय जिला चिकित्सालय में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम की महापौर डॉ. सुनिता यार्दे ने कहा कि आज बेटियॉ किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कमतर नहीं है। हर क्षेत्र में उन्होने अपनी सफलता के परचम लहराये है।

 

उन्होने कहा कि बेटियों को किसी भी हाल में बेटो से कम नहीं समझा जाये। उनका बेहतर तरीके से लालन-पालन किया जाये और उन्हें अच्छी शिक्षा दिलायी जायेगी तो वे कभी भी बेटो से कम साबित नहीं होगी।
बेटियों को जन्म देने गौरव व सम्मान की बात है- महेन्द्र गादिया
समारोह की अध्यक्षता करते हुए रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन महेन्द्र गादिया ने कहा कि बेटियों को जन्म देने गौरव व सम्मान की बात है। अगर कोई माता-पिता बालिका के पालन पोषण में स्वयं को सक्षम नहीं पाते हैं तो वे ऐसी बालिकाओं को उन्हें सौप दे। वे हर प्रकार की मदद करने को हर समय तत्पर है।
कार्यक्रम में सहायक संचालक अंकिता पण्डया ने शासन के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

You may have missed