November 24, 2024

8 नगरीय निकाय और जिला पंचायत अनूपपुर के लिये मतदान 22 दिसम्बर को

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री परशुराम ने जारी किया निर्वाचन कार्यक्रम 
भोपाल 30 नवम्बर(इ खबरटुडे)।राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने 8 नगरीय निकाय और जिला पंचायत अनूपपुर तथा उप निर्वाचन-2015 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मतदान 22 दिसम्बर, 2015 को होगा। श्री परशुराम ने बताया कि नगर पालिका परिषद सीहोर, शाजापुर और मंदसौर तथा नगर परिषद शाहगंज, मझौली, धामनोद, ओरछा और भेड़ाघाट एवं जिला पंचायत अनूपपुर के लिये आम निर्वाचन होगा। संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य एक दिसम्बर, 2015 से शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र 8 दिसम्बर तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 9 दिसम्बर को होगी। नाम वापसी 11 दिसम्बर तक होगी। प्रतीक आवंटन भी 11 दिसम्बर को होगा। मतदान 22 दिसम्बर को तथा मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 26 दिसम्बर को होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिये सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 दिसम्बर, 2015 को होगी। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
उप निर्वाचन जिला पंचायत सदस्य का एक, जनपद पंचायत सदस्य के 6, सरपंच के 106 और पंच के 10074 पद के लिये होगा। नगरीय निकाय में उप निर्वाचन नगर पालिका परिषद मलाजखण्ड के वार्ड 24, 25, 26, सारणी के वार्ड क्रमांक 22, नगर परिषद निवास के वार्ड 13, 14, 15, राणापुर के वार्ड 14 और रतनगढ़ के वार्ड 10 के पार्षद पद के लिये होगा।
जिला पंचायत अनूपपुर में 11 वार्ड और 840 मतदान केन्द्र हैं। कुल मतदाता 409880 हैं। इनमें पुरूष मतदाता 209338, महिला मतदाता 200516 और अन्य 26 हैं। श्री परशुराम ने बताया कि पंचों को छोड़कर सभी पद के ईवीएम से मतदान होगा। आम निर्वाचन के लिये प्रत्येक जिले के लिये प्रेक्षक की नियुक्ति तथा सीहोर, शाजापुर और मंदसौर के लिये अलग से निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये जायेंगे।
श्री परशुराम ने बताया कि निर्वाचन में अब बहुतायत लिफाफों के स्थान पर फाइल का प्रयोग किया जायेगा। लिफाफों की संख्या 32 से घटाकर 5 कर दी गई है। आयोग द्वारा विभिन्न प्रपत्र, प्रारूप और परिशिष्ट को सुरक्षित रखने के लिये लिफाफों के स्थान पर एक फाइल डिजाइन की गई है, जिसमें निर्वाचन संबंधी सभी दस्तावेज क्रमबद्ध तरीके से लगाये जायेंगे। पीठासीन अधिकारियों की सुविधा के लिये फाइल में दस्तावेजों का क्रम और उन्हें लगाये जाने के संबंध में निर्देश भी अंकित किये गये हैं।

 

You may have missed