November 22, 2024

ब्रिगेडियर एच.एस.रत्नपारखी एन.सी.सी. बटालियन का निरीक्षण किया

रतलाम 5 नवम्बर(इ खबरटुडे)।ब्रिगेडियर एच.एस.रत्नपारखी, ग्रुप कमान्डर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय इंदौर द्वारा 21 म.प्र.बटालियन एनसीसी रतलाम का निरीक्षण आज किया गया।एक दिवसीय प्रवास के दौरान आज प्रात: 10:30 बजे ब्रिगेडियर एच.एस.रत्नपारखी का रतलाम आगमन हुआ तत्पश्याच् 21 म.प्र.बटालियन एनसीसी रतलाम मुख्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा ग्रुप कमान्डर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

ग्रुप कमान्डर द्वारा उपस्थित समस्त एनसीसी अधिकारियों, पी.आई.स्टॉफ एवं कार्यालयीन स्टॉफ का परिचय प्राप्त कर कार्यालयीन कार्यो की प्रशंसा की। कमान अधिकारी कर्नल नीरज तिवारी द्वारा बटालियन के कार्य कलापो के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी निरीक्षण अधिकारी को दी। उपस्थित एनसीसी अधिकारियों से प्रशिक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक विचार विमर्श कर बताया कि छात्र-छात्राओं के जीवन में एनसीसी के प्रशिक्षण का महत्वपूण्र्ा स्थान होकर सैनिक एवं अर्द्वसैनिक बालों के साथ सिविल सेवाओं में एनसीसी प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवारों के लिये अपार सम्भावनाये है।

निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से एनसीसी बटालियन के स्टोररूम, शस्त्रागार एवं कार्यालयीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ब्रिगेडियर मंदसौर के लिए प्रस्थान कर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर का निरीक्षण किया तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर प्रागंण में एनसीसी छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए तथा मंदसौर में बनने वाली नई बटालियन के भवन का भी जायजा लिया।

You may have missed