सावधान : एक अप्रैल से बदल जाएंगे टीडीएस के नियम, आपको जानना जरूरी

अभी तक जो आपका टीडीएस कटता था उसको आप अपनी आय के हिसाब से रिफंड करवा सकते थे, लेकिन अब नए बजट में सरकार ने इन नियमों में कुछ परिवर्तन किया है। यह नए नियम एक अप्रैल से लागू हो जाएंगे। इसलिए आपको इनके बारे में जानकारी होनी चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि यह नियम आपके लिए फायदेमंद हैं या फिर नुकसानदायक। खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों मध्यम वर्गीय आयकर दाताओं, लॉटरी लगाने वालों, जीवन बीमा करवाने वालों तथा म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए इन नियमों की जानकारी होनी जरूरी है।
केंद्रीय वित्तमंत्री ने लोकसभा में जो बजट रखा था, उसके सभी नियम आगामी वित्त वर्ष यानी कि एक अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं। वित्तमंत्री ने अपने बजट में टैक्स में काफी बदलाव की घोषणा की थी। पिछले वित्त वर्ष की बजाय इस नए शुरू होने वाले वित्तवर्ष में काफी नियम बदल जाएंगे। नए नियम काफी हद तक लोगों को राहत पहुंचाने वाले हैं।
म्यूचुअल फंड व् स्टाॅक से कमाए लाभ पर बढ़ेगा टीडीएस
केंद्र सरकार के बजट के अनुसार जो लोग म्यूचुअल फंड तथा स्टॉक में निवेश करते हैं और उनको लाभ होता है तो इस पर ज्यादा छूट मिलेगी। इससे निवेशकों को लाभ होगा। नए वित्तवर्ष में केंद्रीय वित्तमंत्री ने म्यूचुअल फंड व स्टॉक से होने वाली इनकम पर TDS की लिमिट पांच हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपये कर दी है। इससे निवेशकों का पांच हजार रुपये का लाभ ही होगा। इससे निवेशकों को अपनी कमाई में बढ़ौतरी मिलेगी, जो उनको काफी राहत देगी।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी छूट
सरकार ने 60 वर्ष के बाद लोगों की आय बढ़ाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को भी छूट प्रदान की है। ऐसे में इस वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने ब्याज की जो आय होगी उसपर भी TDS एग्जम्प्शन लिमिट को डबल कर दिया है। एक अप्रैल से वरिष्ठ नागरिक जो एफडी या आरडी करवाएंगे, उसपर कमाए जाने वाले ब्याज की जो राशि होगी, उसपर पहले जितनी टैक्स कटता था, उससे आधा कटेगा। इससे वरिष्ठ नागरिकों को काफी राहत मिली है। यदि एक साल में वरिष्ठ नागरिकों ने एक लाख रुपये ब्याज कमाया है तो उस पर कोई टीडीएस नहीं काटा जाएगा।
मध्यम वर्ग को भी राहत मिलनी हो जाएगी शुरू
मध्यम वर्ग के जो लोग 60 वर्ष की आयु से नीचे हैं, उनको भी सरकार ने काफी राहत दी है। पहले ब्याज से यदि कोई 40 हजार रुपये सालाना कमाता था तो उस पर टीडीएस नहीं लगता था, लेकिन इससे ज्यादा की कमाई पर टीडीएस लगता था। अब इस 40 हजार रुपये को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। ऐसे में मध्यम वर्ग के लोगों को 10 हजार रुपये की और छूट मिल गई है। इसका सीधा मतलब है कि यह लोग दस हजार रुपये ज्यादा कमा लेंगे।
एक 10 हजार से ज्यादा के लेनदेन पर लॉटरी के लिए काटा जाएगा टीडीएस
केंद्र सरकार ने जो लोग लाॅटरी लगाते हैं, उनको भी काफी राहत दी है। काफी लोगों को घुड़सवारी पर भी पैसे लगाने का शोक है। यह आय लॉटरी में ही आती है। पहले 10 हजार रुपये जीतने पर टीडीएस काटा जाता था। बेशक यह राशि अलग-अलग प्रकार से करके मिली हो, लेकिन अब सरकार ने एक अप्रैल से दस हजार तक का टीडीएस माफ कर दिया है। यदि कोई भी आपका लॉटरी से लेनदेन दस हजार तक है तो टीडीएस नहीं कटोगा। चाहे आप अलग-अलग राशि कई बार ले सकते हैं। इससे लॉटरी लगाने वालों को भी काफी राहत मिली है।