आलेख-राशिफलशहर-राज्य

UP News: उत्तरप्रदेश में विकसित होगा 296 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र, दस हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

New IMT in UP: उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद की जल्द की कायाकल्प होनी वाली हैं। विकास के मामले में पिछले फर्रुखाबाद में सरकार की तरफ से नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। फर्रुखाबाद के अलावा उत्तरप्रदेश के दूसरे शहरों में कंपनियों द्वारा अपनी यूनिट लगाई जाएगी। इसके उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने विभिन्न कंपनियों को 296 एकड़ भूमि आवंटित कर दी हैं। बन रहे औद्योगिक क्षेत्र में कंपनियों द्वारा 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र में कंपनियों द्वारा लगाई गई यूनिट में फर्रुखाबाद के आसपास के दस हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने वाला हैं। इस औद्योगिक क्षेत्र में फर्रुखाबाद के विकास के रास्ते खुलेंगे, वहीं कंपनियों द्वारा स्थापित होने वाली कंपनियों से संबंधित प्रोडेक्ट बनाने के लिए स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने फर्रुखाबाद के ऊपर से पिछड़ापन का दाग हटने वाला हैं। इस क्षेत्र में सुपर मेगा श्रेणी में 1100 करोड़ रुपये कंपनियों की तरफ से निवेश किया जाएगा। यूपीसीडा ने वुडपेकर ग्रीन एग्री न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड को 40 एकड़ भूमि दी हैं। इस कंपनी द्वारा यहां पर 600 करोड़ रुपये का खर्च करके एग्रो फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी। कंपनी की तरफ से एग्रो फूड प्रोसेसिंग यूनिट में 1200 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जएगा। इसी तरह 20 एकड़ जमीन प्लास्टिक रिसाइकिलिंग यूनिट के लिए आइडीवीबी रिसाइकिलिंग आपरेशंस प्राइवेट लिमिटेड को को दी गई हैं। यह कंपनी भी एक हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर देगी। इसी तरह 65 एकड़ में बीपीसीएल को कानपुर देहात में प्लांट लगाया जाएगा। 650 करोड़ से बनने वाले इस प्लांट में एक हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाएगा। शाहजहांपुर में मेगा श्रेणी में कृभको श्याम फर्टिलाइजर को 76 एकड़ भूमि दी गई है। इस भूमि पर 330 करोड़ रुपये के निवेश से शुरू हुए रेलवे सिडिंग प्लांट में 1,000 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है।

इसी तरह मथुरा में युग स्टेट प्राइवेट लिमिटेड ने 19 एकड़ में 190 करोड़ रुपये का एग्रो फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया है। यहां पर 900 लोगों को रोजगार मिला है। मार्वल रायल प्राइवेट लिमिटेड ने 16 एकड़ में 160 करोड़ रुपये से पेंट उत्पादन की यूनिट स्थापित की है, जिससे 900 रोजगार सृजित हुए हैं। केशोरम मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 15 एकड़ में 150 करोड़ रुपये की लागत से डुप्लेक्स बाक्सेस एंड शीट यूनिट शुरू की है, जहां 232 लोगों को रोजगार मिला है।

लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड को मथुरा में 7.5 एकड़ जमीन आबंटित की गई हैं। जहां पर कंपनी की तरफ से 79 करोड़ रुपये से सोलर माड्यूल्स यूनिट स्थापित की है। इससे 600 रोजगार सृजित हुए हैं। जय दुर्गा केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 75 करोड़ रुपये की लागत से पेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की है। इसमें 805 लोगों को रोजगार मिला है। इसी प्रकर नीलेश शाह ग्रुप ने 6.5 एकड़ में 65 करोड़ रुपये से स्टील मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की है। साथ ही शाहजहांपुर में एडविन इंडस्ट्रीज ने 16 एकड़ में 160 करोड़ रुपये से 900 रोजगार सृजित किए हैं।

Related Articles

Back to top button