व्यापमं घोटाले में CBI कर रही उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में 40 जगहों पर छापेमारी
भोपाल 24 सितम्बर(इ खबरटुडे)। व्यापमं घोटाले मामले को सुलझाने के लिए तेज़ी पकड़ ली गई है। सीबीआई की ओर से 40 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। ख़बर है कि यह छापेमारी उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश सहित कई अलग-अलग ठिकानों पर की जा रही है।
यह सभी जानते हैं कि मध्यप्रदेश में इस व्यापमं घोटाले में करोड़ों रुपए की घपलेबाजी की गई है जिसमें बड़े नेताओं और अधिकारियों का नाम भी सामने आए उजागर हुए थे।
विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि खुद शिवराज सिंह चौहान भी इसमें लिप्त हैं। बाद में शिवराज चौहान की याचिका पर ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। इसके बाद से ही जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही है।