रतलाम

Ratlam Railway junction: मध्यप्रदेश के रतलाम से बनेगी नई रेलवे लाइन, महाराष्ट्र से होगा सीधा जुड़ाव

Indian Railway: रेलवे विभाग ने मध्यप्रदेश को महाराष्ट्र से जोड़ने के लिए नई रेलवे लाइन को मंजूरी दी हैं। रेलवे विभाग नले रतलाम-महू-खंडवा-अकोला ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट में एक नई रेलवे लाइन डालने का प्रस्ताव किया हैं। इस पर पहले से लाइन डाली जा रही हैं। रेलवे विभाग ने इसी लाइन के साथ ही दूसरी को मंजूरी दी हैं।

मध्यप्रदेश के इंदौर से खंडवा के बीच डबल लाइन बिछाई जाएगी। इससे इंदौर का रेल नेटवर्क और मजबूत होगा। मुख्य लाइन का काम पहले से ही चल रहा है। डबल ट्रैक के सर्वे लिए रेलवे ने 2.24 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

दो हजार करोड़ से ज्यादा लागत
रतलाम-महू-खंडवा-अकोला ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के माध्यम से इंदौर के महाराष्ट्र से सीधा जोड़ा जाएगा। इस रेलवे लाइन से मध्यप्रदेश के 13 गांव सीधा जुड़ाव होगा। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पिछले बजट में 910 करोड़ मिले थे। वर्ष 2008 में प्रोजेक्ट को विशेष दर्जा मिला है। इसकी लागत दो हजार करोड़ से ज्यादा है।
रेलवे ने पातालपानी से बलवाड़ा तक डायवर्टेड रेल लाइन डालने तक 468.65 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया हैं। इस रेलवे लाइन की विशेषता है कि इसमें दो बड़ी सुरंग होगी। चार किलोमीटर का टनल बनाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा टेंडर जारी किया हैं।

डबल रेलवे लाइन होने के बाद ट्रेनों का संचालन होगा सही
नई रेलवे लाइन की मंजूरी मिलने के बाद डबल लाइन हो जाएगी। इसके बाद ट्रेनों का संचालन सही तरीके से हो सकेगा। रेलवे विभाग द्वारा वन विभाग की जमीन को छोड़कर अन्य जगह पर काम शुरू कर दिया हैं। सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर से खंडवा तक एक लाइन और डालने की मांग की थी। डबल लाइन होने से इंदौर को ज्यादा ट्रेनें मिल सकेंगी।

Related Articles

Back to top button