मध्यप्रदेश में शुरू होगी 31 नई रेल परियोजनाएं, केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति
![INDIAN RAILWAYS NEWS](http://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-16.03.24.jpeg)
Indian Railway: मध्यप्रदेश राज्य में आने वाले दिनों में रेलवे विभाग 31 नई परियोजनाओं पर कार्य शुरू करने जा रहा है। केंद्र सरकार ने प्रदेश में 31 नई रेल परियोजनाएं शुरू करने हेतु स्वीकृति प्रदान की है। आपको बता दें कि केंद्रीय
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के लिए रेल बजट 2025-26 में राज्य को रेल अवसंरचना के विकास के लिए 14,745 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है।
केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद मध्य प्रदेश राज्य के रेल नेटवर्क आने वाले दिनों में विस्तार और आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रस्तुत हुए रेल बजट 2025-26 के तहत मध्य प्रदेश राज्य में 5869 किलोमीटर रेल लाइन में सुधार और नई रेल लाइन बिछाने को मंजूरी दी है। केंद्र सरकार द्वारा 31 नई रेल परियोजनाओं के तहत 1,04,987 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इन परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी और आधुनिकरण के साथ रेलवे यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।
2426 किलोमीटर में होगा नई रेल पटरियों का निर्माण
मध्य प्रदेश राज्य में केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद 2,456 किलोमीटर में अब नई पटरियों का निर्माण किया जाएगा। सरकार नई रेल पटरियां बिछाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करेगी। सरकार द्वारा मध्यप्रदेश राज्य में जो नई रेल लाइन बिछाई जा रही है, वह डेनमार्क देश के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है। सरकार के इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद एक तरफ जहां राज्य में रेल नेटवर्क बढ़ेगा, वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को भी सफर करने में सुविधा मिलेगी।
पाठकों को बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य प्रदेश में वर्तमान में 4 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन रेलवे विभाग द्वारा किया जा रहा है। रेलवे विभाग द्वारा शुरू की गई यह चार वंदे भारत ट्रेन प्रदेश के 14 जिलों को जोड़ने का काम कर रही हैं। इन ट्रेनों में 18 अद्वितीय स्टॉपेज दिए गए हैं। राज्य में रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं हेतु 41 एस्केलेटर, 69 लिफ्ट और 408 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधाएं दी गई है।