ऑन ड्यूटी चेकिंग स्टॉफ ने नाबालिग बच्चे को जीआरपी को सौंपा
रतलाम,12 फरवरी (इ खबरटुडे)। रेलवे के चेकिंग स्टाफ अपनी चेकिंग ड्यूटी के साथ ही अन्य जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण है अवंतिका एक्सप्रेस में नाबालिग बच्चे को रेस्क्यू कर जीआरपी को सुपुर्द करना।
11 फरवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 12961 मुम्बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस में वडोदरा से इंदौर के मध्य चेकिंग के दौरान ऑन ड्यूटी चेकिंग स्टाफ सौरभ शर्मा को एस 1 कोच में एक नाबालिग बच्चा मिला।
उससे टिकट एवं परिवार के बारे में पुछने पर कोई जानकारी नहीं दी। उसने अपना नाम राजेन्द्र चौहान बताया लेकिन घर का पता या कोई मोबाइल नम्बर नहीं बता पाया। ऑन ड्यूटी चेकिंग स्टाफ श्री शर्मा ने जीआरपी गोधरा को इसकी जानकारी दी तथा गोधरा में उक्त नाबालिग बच्चे को ऑन ड्यूटी जीआरपी स्टाफ को आगे की कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया।