मध्य प्रदेश/ मौत से जंग लड़ रहे कुएं में फंसे तीन मजदूर, निकालने के लिए चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
छिंदवाड़ा,15 जनवरी(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के खूनाझिर खुर्द में कुआं गहरी करण करते समय मिट्टी धंसने से फंस गए तीन मजदूर अभी भी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहें हैं। पांच पोकलेन मशीनों सहित 50 से ज्यादा संख्या वाला बचाव दल मंगलवार शाम से उन्हें निकालने का प्रयास कर रहा है।
इधर मिट्टी बार-बार धंस जाने के कारण बुधवार सुबह तक सफलता नहीं मिल पाई है। मोहखेड़ टीआई के अनुसार, तीन में से एक मजदूर से बात हो रही है और दो से बात नहीं हो पा रही है। जिस मजदूर से बात हो रही उसने बताया कि नीचे पानी तेजी से बढ़ रहा है।
अब इन मजदूरों को बचाव की प्रकिया तेज करने के साथ आपकी प्रार्थना की भी जरूरत है। कुएं में फंसे मजदूरों में शहजादी खान, राशिद व बाशिद खान शामिल हैं, जो बुधनी निवासी हैं और कुआं गहरा करने के लिए मजदूरी करने आए हैं।