January 10, 2025

रतलाम / ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत वर्ष 2024 में 372 गुम बालक बालिकाओं को पुलिस ने खोजकर कर लौटाई परिजनों की मुस्कान, 333 गुमशुदा महिलाओं एवं 826 गुमशुदा पुरुषों को भी खोज निकाला

police verification

रतलाम,10 जनवरी(इ खबर टुडे)। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार रतलाम पुलिस ने गुम या अपहृत हुए बालक बालिकाओं की खोज बीन कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया।

वर्ष 2024 में 33 बालक एवं 405 बालिकाओं के अपहरण/ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। रतलाम पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में 30 बालक एवं 342 बालिकाओं को सुरक्षित दस्तियाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

जिले में वर्ष 2024 में 413 पुरुषों एवं 1120 महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज की गई है एवं वर्ष 2024 में 333 पुरुषों एवं 826 महिलाओं की दस्तियाबी की गई। पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा शेष लंबित गुमशुदगी के दस्तयबी हेतु सभी थानों पर टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जाएगा।

You may have missed