January 23, 2025

विधायक श्री डामर ने पीवीसी पाईप एवं डीजल इंजन सेट वितरित किये

रतलाम 4सितम्बर(इ खबरटुडे)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रतलाम लक्ष्मणसिंह डिंडोर ने बताया हैं कि आज रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने ग्राम पंचायत मुंदड़ी में विशेष केन्द्रीय सहायता योजनान्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जनजाति के 88 हितग्राहियों को 26 लाख 40 हजार रूपये की राशि के पीवीसी पाईप एवं डीजल इंजन सेट का वितरण किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, पूर्व कृषि राज्यमंत्री धुलजी चौधरी, कन्हैयालाल पाटीदार अध्यक्ष शबरी मण्डल, गोवर्धनलाल भाभर सरपंच ग्राम पंचायत मुंदड़ी, धन्नालाल फुलेरिया पंचायत समन्वय अधिकारी, जगदीश गुजराती सचिव एवं जनप्रतिनिधि व ग्रामवासियों की उपस्थिति थे।

You may have missed