प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में अधिकार अभिलेख वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम, 27 दिसंबर को 29 हजार से अधिक हितग्राही होंगे लाभांवित
रतलाम ,26दिसंबर(इ खबर टुडे)। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में स्वामित्व योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित होगा। उक्त दिवस संपूर्ण जिले में 101 गांवो के 29697 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेखो का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में स्वामित्व योजना और मेरी पंचायत एप के उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के केंद्र स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण तथा हितग्राहियों को अभिलेख वितरण किए जाएंगे। अतिथियों के उद्बोधन के साथ स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ भी ली जाएगी।