December 23, 2024

रतलाम / पवन चक्की प्रोजेक्ट में निवेश करने व लोन दिलाने के नाम पर 02 करोड़ 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर विदेश फ़रार होने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

rtm police

रतलाम,20 दिसंबर (इ खबर टुडे)। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत सात वर्ष पूर्व 14 नवम्बर को पवन चक्की प्रोजेक्ट में निवेश करने व लोन दिलाने के नाम पर 02 करोड़ 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर विदेश फ़रार होने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर गठित टीम द्वारा आरोपी कातिर हाई कॉम नामक कंपनी डायरेक्टर/संचालक- मोहम्मद जसीम अरबाबी उर्फ अरज जासेम मोहम्मद अरबाब उर्फ अरज जासेम मोहम्मद अरबाब जीलानी पिता मोहम्मद अरबाब जीलानी उम्र 47 साल निवासी- फस्ट क्रॉस वृंदावन शहर बैंगलोर हाल मुकाम 13,7वी क्रास राचेना हल्ली विलेज दर, शिवरात करत नगर,आर.के. हेडगे नगर बेंगलुरु (कर्नाटक) को गिरफ्तार किया गया।

फरियादी अंजली पति मधुसुदन त्रिवेदी उम्र 54 साल निवासी 52, बाह्रमणो के वास रतलाम की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड़ पुलिस थाना के द्वारा उनकी कंपनी शिवांश विन्ड एन्रजी सिस्टम प्रायवेट लिमिटेड द्वारा पवन चक्की प्रोजेक्ट रतलाम में निवेश करना चाहती है जिस पर उनकी मुलाक़ात एस्क्रो एग्रीमेंट के तहत कातिर हाई कॉम नामक कंपनी से हुई जो अमरीका की स्ट्रीमलाइन फाइनेंस कंपनी से लोन करवा सकती है उसके लिए ज़रूरी दस्तावेज़ की पूर्ति कर की एस्क्रो एग्रीमेंट कर 02 करोड़ 17 लाख रुपया सिक्युरिटी डिपोजिट के रुप में उसकी कंपनी के अकाउंट 15 दिनों के लिए होल्ड रखना पड़ेंगे।

उसके बाद लोन स्वीकृत होने पर राशि वापस करने के अनुबंध के तहत् फरियादिया अंजलि त्रिवेदी द्वारा अपनी कंपनी के माध्यम से 02 करोड 17 लाख रुपया लोन कराने वाली कंपनी कातिर हाई कॉम के डायरेक्टर जसीम के बताए हुए अकाउंट में जमा करवा दी गई थी। किन्तु उक्त राशि कातिर हाई कॉम कंपनी के संचालक द्वारा कुछ राशि अन्य खातों में ट्रांसफर कर ली गई है बैंक से सुचना मिलने पर उक्त राशि जिन खातो में ट्रांसफर की गई थी उन खातो को तत्काल राशि फ्रीज कर होल्ड करवाने के बाद थाने में रिपोर्ट की गई । जिस पर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध क्रमांक 211/2017 धारा 406 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया था ।

उक्त प्रकरण में अपराध अनुसंधान के दौरान आरोपी कातिर हाई कॉम नामक कंपनी डायरेक्टर/संचालक के खातो संबंधित जानकारी प्राप्त कर आरोपी मोहम्मद जसीम अरबाज़ पिता मोहम्मद अरबाबी निवासी बेंगलुरु कर्नाटक की तलाश की गई किन्तु घटना के बाद से ही आरोपी दुबई सऊदी अरब चला गया था । जिस पर आरोपी के विरूध्द पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी करवाया । आरोपी मोहम्मद जसीम अरब पिता मोहम्मद अरबाबी निवासी बेंगलुरु कर्नाटक की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000-/ रुपये का ईनाम घोषित किया जाकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।

थाना प्रभारी स्टेशन रोड स्वराज डाबी एवं उनकी टीम के द्वारा फरार आरोपी मोहम्मद जसीम अरबाबी उर्फ अरज जासेम मोहम्मद अरबाब उर्फ अरज जासेम मोहम्मद अरबाब जीलानी पिता मोहम्मद अरबाब जीलानी उम्र 47 साल निवासी- फस्ट क्रॉस वृंदावन शहर बैंगलोर हाल मुकाम- 13,7वी क्रास राचेना हल्ली विलेज दर, शिवरात करत नगर,आर.के. हेडगे नगर बेंगलुरु (कर्नाटक) को 17 दिसंबर की रात्रि में हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में जिससे राशि अन्य खातों में ट्रांसफर करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी
मोहम्मद जसीम अरबाबी उर्फ अरज जासेम मोहम्मद अरबाब उर्फ अरज जासेम मोहम्मद अरबाब जीलानी पिता मोहम्मद अरबाब जीलानी उम्र 47 साल निवासी- फस्ट क्रॉस वृंदावन शहर बैंगलोर हाल मुकाम- 13,7वी क्रास राचेना हल्ली विलेज दर, शिवरात करत नगर,आर.के. हेडगे नगर बेंगलुरु (कर्नाटक)

उक्त फरार आरोपी की गिरफ़्तारी में निरीक्षक स्वराज डाबी, उपनिरीक्षक प्रेम सिंह हटीला, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा (साइबर सेल) , प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह चावड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds