रतलाम / फल व्यवसायी अपनी दुकान के अन्दर ही व्यवसाय करें अन्यथा होगी चालानी कार्यवाही – प्रहलाद पटेल
हरमाला रोड सफाई व्यवस्था के दौरान फल विक्रेताओं को दिये निर्देश
रतलाम,15 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। रतलाम नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सफाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण अनवरत् जारी है जिसके तहत 15 दिसम्बर रविवार को हरमाला रोड सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर सफाई कार्य हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
हरमाला रोड क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान फल विक्रेतओं द्वारा अपनी दुकान के बाहर व ठेले पर फल रखकर व्यवसाय करते पाये जाने पर महापौर प्रहलाद पटेल ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे अपना व्यवसाय दुकान के अन्दर ही करना सुनिश्चित् अन्यथा सोमवार से जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने दुकानदारों से कहा कि दुकान के बाहर व ठेले पर सामान रखकर व्यवसाय करने से यातायात बाधिक होता है जिससे दुर्घटना की संभावना तो बनती है साथ ही नागरिकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्य में लापरवाही बररतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें।