रतलाम / डकैती की योजना बनाते डकैतों पर पुलिस की दबिश, एक आरोपी गिरफ्तार, चार फरार, डकैतों से राजपूत करणी सेवा लिखी गाड़ी भी बरामद
रतलाम,15 दिसंबर (इ खबर टुडे)। जिले की पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए डकैतों का भंडाफोड़ किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया तथा चार आरोपी फरार हो गए। पुलिस को राजपूत करणी सेना लिखी कार भी बरामद हुई। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की ताल मण्डावल रोड दौलतगंज पेट्रोल पम्प के पास दुरी पर जंगल मे पंथ पिपलौदा रोड़ किनारे दाई तरफ झाड़ियो के पास आड़ लेकर पांच व्यक्ति जो राजस्थान के कंजर जेसे लग रहे है। जिनके पास लोहे का सरिया (सब्बल), लठ्ठ और पिस्टल, रिवाल्वर व अन्य सामग्री लेकर पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे है। मुखबीर सुचना पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार खाखा व एसडीओपी साबेरा अंसारी के निर्देशन मे टीम बनाकर दबिश दी गई।
दबिश में मौके से आरोपी निर्मल उर्फ विजेन्द्र उर्फ मल पिता देवीसिंह सिसौदिया जाति कंजर उम्र 23 साल निवासी ग्राम पीपलरावा थाना पिपलरावा जिला देवास (म.प्र) को गिरफ्तार किया व अन्य चार साथी फरार हो गये। गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ करने पर साथीयो के नाम नगजीराम निवासी टोंक खुर्द जिला देवास,निरंजन पिता नगजीराम निवासी टोंक खुर्द जिला देवास, कुणाल निवासी टोंक खुर्द जिला देवास, मोहित निवासी टोंक खुर्द जिला देवास के होना बताया।
गिरफ्तार आरोपी निर्मल के कब्जे से एक तेज धारदार लोहे का बक्का, स्कार्पियों सफेद रंग की बिना नंबर की जिसके अंदर से नंबर प्लेट जिस पर अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की प्लेट जिस पर म.प्र.42 सी 4780 की नंबर प्लेट, एक लोहे की टामी व मिर्ची पाउडर की थैली, बीडी सिगरेट के टुकडे व खाली पैकेट कुल कीमती करीबनी 10 लाख रूपये को जप्त किया व आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 679/2024 धारा 310(4),310(5),310(6) बीएनएस. व 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच मे लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
01.निर्मल उर्फ विजेन्द्र उर्फ मल पिता देवीसिंह सिसौदिया जाति कंजर उम्र 23 साल निवासी ग्राम पीपलरावा थाना पिपलरावा जिला देवास (म.प्र.)
फरार आरोपी का नाम
01.नगजीराम निवासी टोंक खुर्द जिला देवास
02.निरंजन पिता नगजीराम निवासी टोंक खुर्द जिला देवास
03.कुणाल निवासी टोंक खुर्द जिला देवास
04.मोहित निवासी टोंक खुर्द जिला देवास
बरामद/जप्त माल
एक तेज धारदार लोहे का बक्का जिसमे लोहे का हत्थे वाला
स्कार्पियों सफेद रंग की बिना नंबर की
एक लोहे की टामी व मिर्ची पाउडर की थैलीकुल कीमती करीबनी 10 लाख रूपये
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी पतिराम डावरे थाना प्रभारी थाना ताल,उनि दिनेश राठोर चोकी प्रभारी खारवाकला, उनि. थानसिंह चौहान , सउनि कैलाश बोराना, सउनि. भारतसिंह सिंगाड प्रआर 750 कमल सिंह, आर.1038 हरीशंकर सविता , आर 1158 देवेन्द्र कायस्थ, आर.1015 प्रवीण कुमार, आर.328 शुभम सिंह,, आर 443 मनोज चौधरी , आर 582 विकम चौधरी सराहनीय योगदान रहा।