December 23, 2024

Allu Arjun Arrested : भगदड़ केस में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान महिला की हुई थी मौत

allu arjun

हैदराबाद,13दिसंबर(इ खबर टुडे)। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा 2: द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हैदराबाद के संध्या थिएटर में इस घटना के बाद शुक्रवार सुबह अभिनेता को उनके घर से हिरासत में लिया गया और चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

पिछले महीने ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन और संगीत निर्देशक देवी श्री प्रसाद की उपस्थिति में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान थिएटर का मुख्य गेट गिरने से भगदड़ मच गई। इस हादसे में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उनके 9 वर्षीय बेटे को गंभीर चोटें आईं।

थिएटर और अभिनेता पर मामला दर्ज
इस घटना के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन और संध्या थिएटर के खिलाफ केस दर्ज किया। थिएटर पर आपराधिक लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं और भारतीय दंड संहिता की धारा 105 और 118(1) BNS लगाई गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds