December 23, 2024

रतलाम / पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी, 888 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

polic

रतलाम,12 दिसंबर(इ खबर टुडे)। जिले की पुलिस अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए सफलता मिल रही है। बरखेडा पुलिस ने 888 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व मंगलवार को प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमति रेखा चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने दीपाखेडा रोड पर रोड किनारे बने सांकेतिक बोर्ड के पास बरखेडा कलां पर नाकाबंदी के दौरान पकडे गये आरोपी मोहनलाल पिता नन्दराम पाटीदार उम्र 64 साल निवासी ग्राम कराडिया थाना बरखेडा कलां के कब्जे से 888 ग्राम अफीम कीमती करीबन 88,800 रुपये को जप्त करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 164/2024 धारा 8/18 एनडीएनएस एक्ट का पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी से जांच के दौरान अवैध मादक पदार्थ अफीम के स्रोत के बारे में पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ कुशाल सिंह एवं विनोद पाटीदार से लाना बताया। पुलिस ने आरोपी कुशाल सिंह एवं विनोद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम
मोहनलाल पिता नन्दराम पाटीदार उम्र 64 साल निवासी ग्राम कराडिया थाना बरखेड़ा कलाँ जिला रतलाम
विनोद पिता गोविन्दराम जाति पाटीदार उम्र 38 साल निवासी ग्राम रणायरा थाना ताल जिला रतलाम
कुशालसिंह पिता पवनसिंह जाति राजपुत उम्र 74 साल निवासी जमुनिया शंकर थाना बरखेडाकला जिला रतलाम

बरामद/जप्त माल
अवैध मादक पदार्थ 888 ग्राम अफीम व कुल कीमती 88800 रुपये।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरी रेखा चौधरी थाना प्रभारी थाना बरखेड़ा कलाँ, उनि राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल) उनि हरिसिह बड़ेरा, का.वा.सउनि आर.एस.जगावत, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर हिम्मत सिंह, प्र आर दिनेश जाट, प्र आर राहुल जाट, का.वा.प्र.आर.911 धर्मेन्द्रसिह,आर विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार, आर तुषार सिसोदिया, आर.763 राकेश पाटीदार,आर.173 राजेश पंवार,आर.462 मृत्युंजयसिह,आर.08 मुकेश डांगी,आर.995 दिपक माली ,आर.चालक 118 शकील का सराहनीय योगदान रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds