December 25, 2024

दिल्ली में RSS-BJP की समन्वय बैठक शुरू

modhi11

दिल्ली 2सितम्बर(इ खबरटुडे)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की बुधवार से शुरू हुई तीन दिवसीय समन्वय बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पूरे समय मौजूद रहेंगे, जबकि केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य विभिन्न सत्रों में आएंगे। एक दर्जन प्रमुख मंत्रियों को भी उनके विषय से संबंधित बैठक में बुलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों दिन में से किसी एक दिन बैठक में शामिल रहेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी आमंत्रित सूची में शामिल नहीं है।

बैठक में हिस्सा लेने के लिए
संघ और उससे जुड़े तमाम संगठनों के नेता मध्य प्रदेश सरकार के दिल्ली स्थित गेस्ट हाउस मध्यांचल भवन पहुंचने लगे हैं। बैठक बुधवार सुबह नौ बजे शुरू हुई। तीन दिन चलने वाली बैठक में पांच से आठ से नौ सत्र होंगे, जिनमें संघ के विभिन्न संगठन अपने कामकाज की रिपोर्ट के साथ सरकार के साथ विभिन्न विषयों पर लोगों से मिली जानकारी को साझा भी किया जाएगा। बैठक में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक मुद्दों समेत कई विषयों पर चर्चा होगी। सरकार बनने के साथ ही संघ शिक्षा, मजदूर, व्यापार, संस्कृति, किसान और आर्थिक मुद्दों पर विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों के साथ सतत रूप से संपर्क में रहा है।

बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ भैयाजी जोशी, दत्तात्रेय होसबोले, कृष्णगोपाल के साथ 15 आनुषंगिक संगठनों के प्रमुख नेता रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महामंत्री रामलाल, राम माधव, संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों के साथ सरकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, स्मृति इरानी भी विभिन्न सत्रों में मौजूद रहेंगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds