गुरुवार को जिले के लिए साढ़े आठ सौ मेट्रिक टन यूरिया का रेक मिला
रतलाम,05 दिसंबर (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में कृषकों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। गुरुवार को भी जिले के लिए साढ़े आठ सौ मेट्रिक टन यूरिया का रेलवे रैक धौंसवास पॉइंट पर आया इसके अलावा 1300 मेट्रिक टन का एक और रैक शुक्रवार को आएगा।
उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्रीमती नीलमसिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में जिले में निजी तथा सहकारिता में कुल 4394 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। इसके अलावा 2264 मेट्रिक टन डीएपी, 2272 मेट्रिक टन कंपलेक्स तथा 1468 मैट्रिक टन पोटाश की मात्रा उपलब्ध है।
इस रबी मौसम में अब तक 33620 मेट्रिक टन यूरिया विक्रय किया जा चुका है। 10018 मेट्रिक टन डीएपी, 14553 मेट्रिक टन परिसर, 4134 मैट्रिक टन पोटाश का विक्रय हो चुका है। आज की स्थिति में विपणन संघ डबल लाक तथा सिंगल लॉक में कुल 476 मेट्रिक टन यूरिया तथा 574 मेट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है।