November 15, 2024

मध्‍य प्रदेश में 94 अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल, भारत निर्वाचन आयोग ने छह को सूची से हटाया

भोपाल,27 मई(इ खबर टुडे)। प्रदेश में पंजीकृत अमान्यता प्राप्त 94 राजनीतिक पार्टियां हैं। इनमें प्रदेश की छह राजनीतिक पार्टियां ऐसी हैं, जिन्हें आयोग ने अमान्य कर दिया है। आयोग ने इन छह पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को सूची से हटा दिया है।

इन राजनीतिक पार्टियों का आयोग की सूची में गलत पता दर्ज है साथ ही लंबे समय से पार्टी निष्क्रिय भी है। इन पार्टियों को चुनाव के समय सामान्य प्रतीक चिह्न जारी करने के पूर्व अधिकारियों को नियमों का अवलोकन कर परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

इसी तरह निर्वाचन आयोग द्वारा तीसरी श्रेणी में रखी गई 218 पार्टियों को निष्क्रिय घोषित किया गया है। इनकी सामान्य प्रतीक की मांग पर विराम लगा दिया गया है। हालांकि इस सूची में मध्य प्रदेश की राजनीतिक पार्टी नहीं है।

सूची से बाहर की गईं पार्टियां

भारत अष्टजन पार्टी, इंद्रपुरी भोपाल
भारतीय गणतंत्र पार्टी, बागमुगलिया भोपाल
महाकोशल विकास पार्टी, जबलपुर
राष्ट्रीय इंदिरा पार्टी मुरैना
राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी प्रगतिशील, ग्वालियर
सत्यविजय पार्टी, इंदौर
आयोग का यह कहना है

ऐसी राजनीतिक पार्टियां जो निर्वाचन आयोग में पंजीकृत तो होती हैं लेकिन उनकी कोई गतिविधि नहीं होती है। उन्हें एक निश्चित समय के बाद सूची से हटा कर निष्क्रिय घोषित कर दिया है। आयोग की सूची में मध्य प्रदेश की भी ऐसी राजनीतिक पार्टियां हैं, जिन्हें सूची से हटाया गया है।

You may have missed

This will close in 0 seconds