first time in history/भारत के इतिहास में पहली बार लाइव प्रसारण से जुड़कर 80 लाख से अधिक लोगो ने घर-घर में शिवलिंग निर्माण कर किया अभिषेक ,रतलाम के भी हजारो लोगो हुए शामिल
सीहोर/रतलाम 06 अगस्त(इ खबरटुडे) । भारत के इतिहास में पहली बार कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर विश्व कल्याण की कामना को लेकर विठलेश सेवा समिति के तत्वावधान में देश और विदेश में एक साथ रात्रि 7 बजे से नगर के गौरव अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में पार्थिव शिव लिंग निर्माण व अभिषेक का लाइव प्रसारण के माध्यम से करीब 80 लाख से अधिक घरों पर श्रद्धालुओं द्वारा आस्था चैनल, एफबी और यू-ट्यूब आदि के द्वारा किया गया । इस अवसर पर रतलाम के हजारो लोगो ने लाइव प्रसारण के दौरान अपने घरो में पूजा अर्चना की।
एक दिन पूर्व ही हो चुकी थी लाइव प्रसारण की तैयारी
शिव लिंग निर्माण व अभिषेक के प्रसारण की सभी तैयारियां एक दिन पूर्व पूरी हो गई थी। जिसके बाद आज शुक्रवार को सावन मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर रात्रि 7 बजे से एक घंटे तक ब्राह्मणों द्वारा मंत्रों के उच्चारण के साथ देश और विदेश में श्रद्धालुओं के द्वारा पूर्ण विधि-विधान से विशेष शिव अभिषेक का प्रसारण देखते हुए पूजा अर्चना की गई।
समिति के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पंडित श्री मिश्रा के सानिध्य में होने वाले आयोजन के दौरान इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिंदू पंचाग के अनुसार हर महीने कृष्ण पक्ष के 14वें दिन को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है, लेकिन सावन में आने वाली शिवरात्रि को सावन शिवरात्रि कहते हैं। सावन शिवरात्रि श्रावण माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व है, क्योंकि इसमें व्रत रखने वालों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। मनोवांछित फल पाने के लिए यह व्रत अति पावन है। इस उपाय से जन्म कुंडली में मौजूद ग्रह दोष भी दूर होते हैं। समिति ने सभी से विश्व कल्याण की कामना को लेकर होने वाले इस दिव्य आयोजन कर अपने-अपने घरों पर करने की अपील की है।
तीन गुना अधिक बिके फूल और पूजन सामग्री
शिव अभिषेक करने के लिए श्रोताओं को जो विधि बताई गई थी। उसमें अभिषेक करने के लिए जो-जो सामग्री बताई गई थी, उसे खरीदने के लिए दुकानों पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे फूल और किराना दुकानों पर सामग्री की भारी कमी हो गई। लाइव अभिषेक शुक्रवार शाम 7 बजे से शुरू होने की जानकारी के अनुसार फूलों की तीन गुना अधिक बिक्री हुई है।