मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 14 दिसंबर को जिले की 8 सिंचाई योजनाओं का भोपाल से वर्चुअल रूप से भूमिपूजन, लोकार्पण करेंगे
रतलाम,13 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 14 दिसंबर को दोपहर 3.00 बजे प्रदेश के साथ-साथ रतलाम जिले में भी जल संसाधन विभाग की 8 सिंचाई योजनाओं का भूमिपूजन, लोकार्पण भोपाल से वर्चुअल रूप से करेंगे। इस दौरान रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बिरमावल में जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं कलेक्टर गोपालचंद्र डाड उपस्थित रहेंगे।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री आर.के. मालवीय ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 6963.40 लाख रूपए लागत की कोटेश्वर इमलीपाड़ा योजना, 299 लाख रुपए लागत की सुंडीबैराज योजना, 373.40 लाख रुपए की लागत की कलावती नाला तालाब नहर योजना, 513.31 .लाख रूपए लागत की गडावदिया तालाब तथा 494.05 मांडवी तालाब योजना का लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जिन योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे, उनमें 277.35 लाख रुपए लागत का बीबड़ोद तालाब, 388.77 लाख रूपए के हडकावाला तालाब तथा 116.01 लाख रुपए लागत का परनाला तालाब शामिल है।