November 23, 2024

Assam attacked: मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमला, अफसर की पत्नी-बच्चे समेत 7 जवानों की मौत

मणिपुर,13 नवंबर (इ खबरटुडे)। पूर्वोत्तरीय राज्य मणिपुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर उग्रवादियों के हमले में कर्नल समेत असम राइफल्स के 5 जवान शहीद हो गए। हमले में कर्नल विपलब त्रिपाठी की पत्नी और 8 साल के बेटे की भी मौत हो गई। शनिवार को चूड़ाचांदपुर जिले के सिनघाट सब-डिवीजन में यह हमला हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। असम राइफल्स यूनिट के काफिले में क्विक रिएक्शन टीम के साथ ही कमांडिंग ऑफिसर और उनका परिवार भी शामिल था। वारदात के बाद पूरे इलाके को घेर कर तलाश शुरू कर दिया गया है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पैरा मिलिट्री और राज्य के सुरक्षाबल उग्रवादियों को ढूंढकर ठिकाने लगाने के काम में जुट गए हैं।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट करके घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा,मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल्स के वीर जवानों पर कायराना हमला हुआ है। घटना को लेकर मैं बेहद दुखी हूं और घटना पर शोक व्यक्त करता हूं। देश ने पांच वीर जवानों समेत सीओ और उनके परिवार के दो लोगों को खो दिया।

You may have missed