7 मंजिला अस्पताल, प्रसूताएं कैसे चढ़ें सीढ़ियां
कांग्रेस ने परेशानी दूर करने मांग की-मांगे नहीं मानी तो 8 दिन बाद भूख हड़ताल
उज्जैन05 अगस्त (इ खबरटुडे)।100 करोड़ से भी अधिक खर्च कर बनाए गए 7 मंजिला चरक अस्पताल में अव्यवस्थाओं और मरीजों को आ रही परेशानी के खिलाफ उज्जैन कांग्रेसी सीएमओ से मिला। सीएमएचओ से मिलकर कांग्रेसियों ने पहली प्राथमिकता में अस्पताल में लगवाई गई 6 लिफ्टों को चालू करवाने की मांग की। इन लिफ्टों के बंद होने से प्रसूता महिलाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेसियों ने चेतावनी भी दी कि यदि 8 दिनों में समस्या नहीं सुधरी तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे। शहर कांग्रेस महामंत्री अरूण वर्मा तथा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विवेक यादव के नेतृत्व में मिले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ डाॅ. प्रदीप व्यास को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 7 मंजिला विशालकाय अस्पताल में अच्छे चिकित्सकों का अभाव है साथ ही स्टाफ की भी अत्यंत कमी है। तत्काल प्रथम व द्वितीय श्रेणी के चिकित्सक 24 घंटे उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाए व सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध कराई जाए।
अस्पताल में मरीजों से पैसे मांगने वाले स्टाफकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएं। 450 बिस्तर के अस्पताल में एक ब्लड बैंक नहीं होना घोर लापरवाही का विषय है तत्काल इसी भवन में ब्लड बैंक स्थापित किया जाए। अस्ताल को असामाजिक तत्वों से सुरक्षित कर यहां मंडराने वाले प्रायवेट चिकित्सालयों के दलालों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
अस्पताल परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कर सुरक्षा गार्ड बढ़ाकर सुरक्षा व्यवस्था सुचारू की जाए। ज्ञापन देने पहुंचे अरूण वर्मा, विवेक यादव, प्रशांत यादव, मनोज शांडेल्य, रूपेश यादव, शेखर सुपेकर, राजेश यादव, पुरषोत्तम नागराज आदि ने सीएमएचओ से मांग की कि शासकीय चिकित्सकों के निजी चिकित्सालय प्रेम पर अंकुश लगाया जाए साथ ही अस्पताल में व्याप्त कमीशनखोरी की मिलीभगत को सख्ती से रोका जाए। यदि 8 दिनों में व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो कांग्रेस जनजागृति कर सड़कों पर उग्र आंदोलन करेगी।
मेरी ही सांस फूल जाती है
ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जैसे ही अस्पताल की लिफ्ट चालू कराने तथा अन्य व्यवस्थाओं की बात कही तो सीएमएचओ डाॅ. प्रदीप व्यास ने मानवीय नजरिया दिखाते हुए स्वीकार किया कि जब मेरी ही सांस फूल जाती है तो प्रसूताओं को तो परेशानी आती ही होगी। मैं आपसे सहमत हूं। बजट की समस्या आ रही है इस संबंध में सिविल सर्जन द्वारा भी प्रयास किये जा रहे हैं। पीएस को भी पत्र लिखा जा चुका है जल्द ही समस्याओं का हल कर दिया जाएगा।