December 25, 2024

66 लाख की स्वीकृति से होगा अस्पताल का सुधार – कलेक्टर

gov.rtm

अच्छा काम करने वाले 15 अगस्त को होगे पुरूस्कृत

रतलाम ,05 अगस्त(इ खबरटुडे)। जिला प्रशासन एवं कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के विशेष प्रयासों से जिला चिकित्सालय रतलाम में सुधार संबंधी कार्य हेतु 66 लाख रूपये की स्वीकृति राज्य शासन से प्राप्त हुई है। रोगी कल्याण समिति के सदस्यों सहित सीएमएचओ और सिविल सर्जन ने कलेक्टर के प्रति आभार ज्ञापित किया।

रोगी कल्याण समिति की बैठक में वाटर प्रुफिंग कार्य हेतु लगभग 32 लाख रूपये, ड्रेनेज कार्य हेतु लगभग 14 लाख रूपये, पेवर ब्लांक एवं सीसी कार्य हेतु लगभग 9 लाख रूपये, टाईलेट रिनोवेशन, डोर, विंडो, प्लास्टर वर्क एवं अन्य रिपेरिंग हेतु लगभग 9 लाख रूपये, लेबर रूम रिनोवेशन हेतु 38 हजार रूपये, एक्सरे रूम में रिनोवेशन हेतु 51 हजार रूपये की स्वीकृति समिति के सदस्यों द्वारा दी गई। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बगीचे की देखभाल हेतु एक व्यक्ति, अस्पताल में टाईलेट में पानी की अबाध पूर्ति हेतु एक व्यक्ति तथा बिजली की तत्काल सुधार व्यवस्था हेतु एक व्यक्ति नामांकित किया जाये ताकि सुधार संबंधी कार्य तत्काल किये जा सकें।
बैठक में अशासकीय सदस्य गोविन्द काकानी ने बताया कि अस्पताल में चुहे व दिमग की समस्या नियमित रूप से बनी रहती है। कलेक्टर ने कहा कि इसके लिये पेस्ट कंट्रोल एजेंसी के व्यक्ति केा बुलाकर कार्य कराया जाये तथा अटेण्डरों के लिये भोजन करने का स्थान चिन्हित करें। समिति सदस्य मनोहर पोरवाल ने बताया कि चादरों की धुलाई के लिये विशेष प्रकार की मशीन लगायी जाने की आवश्यकता है जिसमें से चादर धुलकर और सुखकर तत्काल प्राप्त हो जाते हैं। कलेक्टर ने इसके लिये मशीन क्रय करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

 

सिविल सर्जन ने बताया कि दो दान दाताओं के द्वारा दो-दो सौ चादर जिला चिकित्सालय को दान करने संबंधी सहमति प्राप्त हुई हैं जो कि स्वागत योग्य है। कलेक्टर ने कहा हैं कि अति आवश्यक कार्य की सूची बनाकर तैयार की जाये। जहां भी आवश्यक होगा जनभागीदारी एवं रोगी कल्याण समिति से आधी-आधी राशि मिलाकर कार्य कराये जायेगें। बर्न युनिट में ए.सी. लगवाने के लिये भी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर सहित समिति के सभी सदस्यों ने अस्पताल की नियमित सफाई में सुधार करने के लिये आयुक्त नगर निगम एस.के.सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कलेक्टर ने जिले में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों को पुरूस्कृत करने के निर्देश दिये। इसके लिये 15 अगस्त 2017 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवन के चिकित्सक डॉ. किरण परमार, मातृत्व स्वास्थ के लिये कार्य करने वाली स्टाफ नर्स भारती गेहलोत, पोस्टमार्टम रूम में कार्य करने वाले अशोक का नाम सर्वसम्मति से तय किया गया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, आयुक्त नगर निगम एस.के.सिंह., कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी.वर्मा, पी.डब्ल्यु.डी. के अधिकारी, गोविन्द काकानी, मनोहर पोरवाल, सुरेन्द्र सुरेका, डॉ. नरेश चौहान, डॉ. बी.आर.रत्नाकर आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds