December 24, 2024

6 दिन से लापता छात्र नजीब के लिए JNU में प्रोटेस्ट, पूरी रात बंधक रहे वाइस चांसलर

najib-ahmed

नई दिल्ली,20 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।कई दिनों से लापता छात्र नजीब अहमद को लेकर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में तनाव बढ़ता जा रहा है. छात्रों के घेराव की वजह से जेएनयू के वीसी और स्टाफ अभी तक एडिमन ब्लॉक में फंसे हुए हैं.वीसी ने बाहर आकर छात्रों और मीडिया से बात करने की कोशिश की लेकिन विरोध प्रदर्शन की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाए. उन्होंने बस छात्रों के सामने एक रिक्वेस्ट नोट पढ़ा. ताकि उन लोगों को जाने दिया जाए जिनकी सेहत बिगड़ रही है.

राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से बात की और मामले पर पूरा ब्रीफ लिया

जेएनयू वीसी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके साथ छात्रों ने धक्कामुक्की की. उन्होंने बताया कि समझाने के बावजूद छात्र नहीं माने. कल रात से छात्रों ने 10 लोगों को बंधक बनाया हुआ है.छात्र नजीब का बीते 6 दिनों से कुछ पता नहीं लग सका है. इससे गुस्साए छात्रों ने एडमिन ब्लॉक को घेर लिया है. इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से बात की और मामले पर पूरा ब्रीफ लिया.

लापता होने से पहले हुआ था झगड़ा
गौरतलब हो कि स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी का छात्र नजीब अहमद शनिवार से कथित तौर पर लापता है. उसके लापता होने से एक रात पहले कैंपस में उसका झगड़ा हुआ था. छात्र के अभिभावकों से मिली शिकायत के बाद वसंत कुंज उत्तर थाना में एक व्यक्ति के अपहरण और गलत तरीके से कैद कर रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई.

15 अक्टूबर को वीसी ने दी मीडिया को सूचना
विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने 15 अक्तूबर की दोपहर को अहमद के गुम होने के बाद पहली बार मीडिया को बताया कि लड़के का पता लगाने के लिए सारे कदम उठाए गए हैं और वह परिवार के संपर्क में भी हैं. कुमार ने कहा, ‘लेकिन हम उसकी सुरक्षा के बारे में वाकई चिंतित हैं और पुलिस के साथ नियमित संपर्क में हैं और जो भी जरूरत है वो सूचना प्रदान कर रहे हैं. हमने नजीब अहमद से भी अपील की है कि अगर वह इसे पढ़ रहा है तो विश्वविद्यालय लौट आए. हम उसे सभी तरह की मदद का आश्वासन देते हैं.’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds