May 13, 2024

Illicit Liquor : अवैध शराब,अवैध हथियार व सट्टेबाजी के मामलों में 6 आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,16 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले की जावरा पुलिस ने अवैध शराब,अवैध शराब और सïट्टेबाजी के अलग अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया,जबकि एक स्थाई वारन्टी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

थाना प्रभारी जावरा वी डी जोशी के नेतृत्व जावरा शहर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करते हुए मुखबीर सुचना पर मच्छी भवन तिराहे से आरोपी इमरान पिता उमर कुरैशी उम्र 34 साल निवासी पिंजारवाडी जावरा व सोहेल पिता अजीत शाह उम्र 19 साल निवासी रविदास मोहल्ला जावरा को पकडा तथा इनके कब्जे से 70 लीटर महुये की कच्ची शराब व एक स्पेण्डर प्रो मोटर सायकल क्रमांक MP43DQ1020 जप्त की। आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना जावरा शहर पर आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।

इसी प्रकार तालनाका जावरा से मुखबीर सुचना पर आरोपी मोहसीन पिता साबीर शाह मुसलमान उम्र 20 साल निवासी उम्र 20 साल निवासी कडाचुरपुरा जावरा के कब्जे से एक लोहे का धारदार छुरा जप्त कर आरोपी मोहसीन को गिरफ्तार किया तथा आरोपी मोहसीन के विरूद्ध थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 275/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।

इसी प्रकार मुखबीर सुचना पर रेल्वे फाटक के पास शुगर मील वाली गली से आरोपी शोभाराम पिता भेरा उर्फ भेरूलाल राठौर उम्र 64 साल निवासी लुहारी को सट्टा लिखते पकडा तथा तथा उसके कब्जे से सट्टा पर्ची व सामग्री रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 276/23 धारा 4क सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया ।

इसी प्रकार मुखबीर सुचना पर नीम चौक जावरा से आरोपी सादिक पिता मोहम्मद सिद्दिक उम्र 40 साल निवासी लक्ष्मीबाई रोड जावरा को सट्टा लिखते पकडा तथा उसके कब्जे से सट्टा पर्ची व सामग्री रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 277/23 धारा 4क सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया ।

इसी प्रकार महात्मा गांधी स्कुल मेन गेट के सामने आम रोड जावरा से मुखबीर सुचना पर आरोपी शाहनवाज उर्फ शानु पिता मुन्ना शाह जाति फकिर उम्र 22 साल निवासी लक्ष्मीबाई रोड नीम चोक जावरा के कब्जे से एक लोहे का धारदार छुरा जप्त कर आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार किया तथा आरोपी शाहनवाज के विरूद्ध थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 279/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।

इसके अतिरिक्त थाना जावरा शहर के अपराध क्रमांक 235/18 धारा 294,323,506,34 भादवि मे माननीय किशोर न्याय बोर्ड रतलाम के प्रकरण क्रमांक 01/19 मे फरार स्थाई वारन्टी महेन्द्र पिता गोर्वधनसिह सिसोदिया निवासी साई धाम कालोनी जावरा को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड रतलाम के समक्ष पेश किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds