December 24, 2024

अच्छे से पढ़ाई करना और मां-बाप का नाम रोशन करना-कलेक्टर

sch1

जिले भर में मनाया गया प्रवेशोत्सव
नवप्रवेशी बच्चों का स्कूलों में आत्मीय स्वागत

रतलाम 16 जून (इ खबरटुडे)।  जिले के स्कूलों में आज का दिन प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया गया। नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर और माला पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
स्कूल चले हम अभियान के पहले दिन आज कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने कई स्कूलों में पहुंचकर प्रवेशोत्सव में स्वयं हिस्सा लिया और नवप्रवेशी बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें अच्छे से पढ़ाई करने और माता -पिता का नाम रोशन करने को कहा। कलेक्टर ने नवागत बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्कूल में स्वागत किया और पाठय-पुस्तकें भी वितरित कीं। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.शर्मा भी मौजूद थे।sch2
शासकीय प्राथमिक विद्यालय प्रतापनगर में कलेक्टर के पहुंचने पर सभी बच्चों ने खड़े होकर उन्हें गुडमॉर्निग कहा। यहां जन अभियान परिषद के समन्वयक दीपक जगताप एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती साधना व्यास ने कलेक्टर का नवप्रवेशी बच्चों से परिचय भी कराया। उन्होंने जानकारी दी कि पुलिया के नीचे झोपड़पटट्ी में रहने वाले घुमन्तू समुदाय के कई बच्चों को स्कूल में दाखिला दिया जा रहा है। इस बारे में उनके माता-पिता से बात कर उन्हें बच्चों को स्कूल भेजने के बारे में सहमति हासिल की गई है। कलेक्टर ने भी बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें समझाया कि प्रवेश लेने के बाद आगे भी वे जरूरी तौर पर स्कूल आएं और अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रखें। इस स्कूल में प्राथमिक विद्यालय ब्राह्मणवास से आये बच्चों ने भी दाखिला लिया है। कलेक्टर डॉ. गोयल ने बच्चों को पुस्तकें भी भेंट कीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्रतिशीघ्र उन्हें गण्ावेश व सायकल के लिए चेक भी प्रदान किये जाएं। डॉ. गोयल शासकीय प्राथमिक विद्यालय डीईएफ लाईन भी पहुंचे। उन्होंने मजदूर वर्ग के नवप्रवेशी बच्चों को गुलाबों की माला पहनाकर उनका स्कूल में स्वागत किया और पुस्तकें भी प्रदान की। वे निकर्टवत्ती माध्यमिक विद्यालय में भी गए और प्रवेशोत्सव के दौरान की गई तैयारियां का जायजा लिया। यहां कलेक्टर ने नवप्रवेशी बच्चों की कम संख्या को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने साफ तौर पर कहा घर-घर जाकर बच्चों और उनके अभिभावकों से सम्पर्क नहीं किया गया प्रतीत होता है। डॉ. गोयल ने शिक्षकों को आज ही घर-घर सम्पर्क करने और अप्रवेशित बच्चों का स्कूल में दाखिला सुनिश्चित करने की ताकीद की। श्री राकेश परमार ने भी तिलक कर बच्चों का स्वागत किया। इस दौरान श्री निर्मल कटारिया भी मौजूद थे।
शासकीय नूतन माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 डाेंगरे नगर में कलेक्टर के पहुंचने पर बाकायदा ध्वजारोहण किया गया और बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। बच्चों ने मां शारदा की सुमधुर वंदना भी प्रस्तुत की। कलेक्टर एवं स्थानीय पार्षद  पवन सोमानी ने नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। बच्चों को पुस्तकें और चेक भी वितरित किये गए। पूर्व में स्कूल नहीं गए कमजोर वर्ग के जितेन्द्र,श्याम, विशाल और तनवीर भी उत्साहपूर्वक भर्ती होने आए थे जिन्हे दाखिला भी दिया गया। पहली कक्षा में प्रवेश लेने वाले बच्चे स्नेहा,वंशिका , हर्ष व नेहा स्कूल में बेहद खुश नजर आए। यहां बच्चों को बिस्कुट के पैकेट भी वितरित किये गए। शिक्षकों ने बताया कि  बच्चों को उनकी पुस्तकें दे दी गई हैं और ज्यादातर को चेक भी वितरित कर दिये गए हैं। यहां जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था देवप्रकाश सेवा संस्थान समिति सरवन द्वारा क्षेत्र में 28 ग्रामों में प्रवेशोत्सव के उपलक्ष्य में लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से रैलियों के आयोजन की जानकारी दी  गई।
कलेक्टर डॉ. गोयल ने ग्राम पलसोड़ी के शासकीय प्राथमिक ,माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर प्रवेशोत्सव का जायजा लिया। वे सीधे प्राथमिक स्कूल के बच्चों से रूबरू हुए और उनसे ही पूरी जानकारी ली। बेटियों ने बताया कि सभी को पुस्तकें मिल गई हैं। इन स्कूलों में भी कलेक्टर ने नियमानुसार सायकिलों व गणवेश की राशि के चेक वितरित करने के लिए तत्काल कार्यवाही करने को कहा।
माध्यमिक विद्यालय डीईएफ लाईन के प्रधानाध्यापक भानुप्रकाश डामर कलेक्टर के निरीक्षण के बाद उनके रवाना होते समय स्कूल पहुंचे। स्कूल चले हम अभियान और प्रवेशोत्सव के प्रति प्रधानाध्यापक के लापरवाह रवैये को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की।  वे कोई समाधानकारक जवाब पेश करने में नाकाम रहे। कलेक्टर ने प्रधानाध्यापक को निलम्बित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर के दौरे में उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा और  सीएल सालित्रा तथा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

अपर कलेक्टर ने भी भागीदारी की प्रवेशोत्सव में

अपर कलेक्टर  निर्मल उपाध्याय ने भी ग्राम धोंसवास पहुंचकर नए बच्चों के स्कूलों में दाखिला लेने के पर्व प्रवेशोत्सव में  भागीदारी की। sch3
ग्राम धोंसवास के स्कूल में उन्होंने माँ सरस्वती का भी विधिवत् पूजन कर प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने पहली बार स्कूल आए नन्हे-मुन्नों से भी बातचीत की और उन्हें स्कूल आने के लिए बधाई देते हुए प्रेरित किया कि वे अब पूरी पढ़ाई होने तक स्कूल आना बंद नहीं करेगे। अपर कलेक्टर ने नवीन कक्षा में प्रवेश लेने वाले बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। श्री उपाध्याय ने पुस्तकों का वितरण किया तथा पात्र छात्र-छात्राओं को सायकिल के लिए चेक भी प्रदान किये। इसके पूर्व ग्राम में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए ग्रामीणजनों को प्रेरित करने के मकसद से प्रभावी रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में सरपंच श्री कैलाश पाटीदार ,संकुल प्राचार्य प्रदीप कुरील तथा बडी संख्या में  ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री कुरील ने किया।sch4

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds