November 23, 2024

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित, 24 घंटे मौजूद रहेंगे कर्मचारी

रतलाम 6 जून(इ खबरटुडे)। वर्षा ऋतु में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निराकरण एवं जनसामान्य की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले उपायों के सिलसिले में जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसका टेलिफोन नम्बर 07412-270416 व 231324 है। वर्षा के दौरान घटित किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना उक्त टेलिफोन नम्बरों पर दी जा सकती है। इसके अलावा कलेक्टर कार्यालय के अधीक्षक के टेलिफोन नम्बर 07412-270408 पर भी उक्त प्रकार की सूचना दी जा सकती है। नागरिक प्रभारी अधिकारी बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नम्बर 94250-90672 पर भी सूचना दे सकते हैं।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती ममता खेड़े ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून से 30 अक्टूबर 2014 तक प्रभावशील रहेगा। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। तैनात कर्मचारी किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर उपलब्ध सूचना पंजी में दर्ज कर कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी को तत्काल सूचित करेंगे। कन्ट्रोल रूम में ड¬ूटी के लिए कर्मचारियों की तैनाती के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
इसी प्रकार जिले की प्रत्येक तहसील में भी आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। आपदा संबंधी सूचना संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अथवा तहसीलदार को उनके टेलिफोन नम्बरों पर दी जा सकती है।अनुविभागीय अधिकारी रतलाम को 07412-270411 या मोबाईल 9424038452,अनुविभागीय अधिकारी आलोट को 07410-230484 या मोबाईल नंबर 9977451787,अनुविभागीय अधिकारी सैलाना को 07413-278644 या मोबाईल नंबर 9425458816 तथा अनुविभागीय अधिकारी जावरा को 07414-221100 या मोबाईल नम्बर 7354620992 पर सूचना दी जा सकती है।इसी प्रकार तहसीलदार रतलाम को 07412-270409 या मोबाईल 9425136471,तहसीलदार जावरा को 07414-220266 या मोबा. 9826083539,तहसीलदार सैलाना को 07413-278630 या मोबा. 9039026639, तहसीलदार बाजना को 07413-275267 या मोबा. 9425972514, तहसीलदार आलोट को 07410-230428 या मोबाईल नंबर 9425922088 तथा तहसीलदार पिपलौदा का टेलिफोन नंबर 07414- 293904 या मोबाईल नंबर 9424045195 पर सूचना दी जा सकती है।

You may have missed