November 14, 2024

53 किलो वेस्ट प्लास्टिक क्रय कर रूपये 1,060/- का भुगतान किया

रतलाम 31 अगस्त(इ खबरटुडे)।महापौर डॉ(श्रीमती) सुनीता यार्दे, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया व स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया के निर्देशानुसार रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु आज 31 अगस्त बुधवार को निगम के निगम के चारो झोन कार्यालयों में 53 किलो प्लास्टिक वेस्ट थैलिया व डिस्पोजल क्रय कर 20 रूपये प्रति किलो के मान से 1,060/- रूपये का भुगतान किया गया।

झोन क्रमांक 1 में 11 किलो, झोन क्रमांक 2 में 14 किलो, झोन क्रमांक 3 में 13 किलो तथा झोन क्रमांक 4 में 15 किलो प्लास्टिक की वेस्ट थैलियां व डिस्पोजल क्रय कर कुल रूपये 1,060/- का भुगतान किया गया। निगम द्वारा प्लास्टिक वेस्ट थैलिया व डिस्पोजल क्रय किये जाने से एक ओर जहां प्लास्टिक की थैलियों से होने वाली गंदगी से निजात मिलेगी वहीं दुसरी ओर नाले-नालियों के जाम होने की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी ओर शहर प्लास्टिक मुक्त होगा। चारो झोन में प्लास्टिक की थैलियां क्रय करने के अंतर्गत बाल श्रमिकों से प्लास्टिक की थैलियां क्रय नहीं की जावेगी।

नगर निगम के स्थापना शाखा के सहायक वर्ग 3 के नरेन्द्र मेहता सेवा निवृत्त
नगर निगम के स्थापना शाखा के सहायक वर्ग 3 नरेन्द्र मेहता की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण हो जाने पर निगम सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में उन्हे भाव-भीनी विदाई दी गई।निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने नरेन्द्र मेहता द्वारा अपने कार्यकाल में किये गये कार्यो की प्रशंसा कर मेहता को शाल-श्रीफल, प्रशस्ती पत्र व उपहार भेंट कर तथा साफा बांधकर सम्मान किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर संपत्तिकर एवं जनसंपर्क अधिकारी संदेश शर्मा, निगम सचिव जसवन्त जोशी, स्थापना प्रभारी बी.एल. चावरे, स्टेनोग्राफर प्रमोद तिवारी, लेखापाल विजय बालोद्रा, जगदीश पांचाल के अलावा सर्वश्री श्याम सुन्दर सोनी, अनिल खरे, बलवंतसिंह राठौर, सुरेन्द्र आर्य, प्रकाश चौहान, राजेन्द्रसिंह गेहलोत, कैलाश गेहलोत, राजेन्द्र पुरोहित, गोपाल झालीवाल, कमल भाटी, श्रीमती उषा दुबे, श्रीमती रागिनी व्यास आदि ने नरेन्द्र मेहता का पुष्पहारों से स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन गोपाल झालीवाल ने किया।

You may have missed

This will close in 0 seconds