51वें दिन के बाद घाटी में बदले हालात, कर्फ्य में दी गई ढील
श्रीनगर,29 अगस्त(इ खबरटुडे)।कश्मीर में 51वें दिन बाद हालात में सुधार के बाद आज श्रीनगर और घाटी के दूसरे इलाकों में कर्फ्य में ढील दी गई है हालांकि हुरियत कॉन्फ्रेंस के बंद के ऐलान के चलते दुकानें और ट्रैफिक आज भी बंद है। बात दें कि पिछले 51 दिन से कश्मीर घाटी में विरोध प्रदर्शन चल रहे थे, जिसकी वजह से घाटी के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ था।
अब तक 71 लोगों की मौत
इससे पहले रविवार को कश्मीर में लगातार 51वें दिन भी कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी रहा था। घाटी में हिंसा के इस दौर में सर्वाधिक खराब स्थिति यह है कि स्कूल बंद रहने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। घाटी में कारोबार पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। अब तक 7,500 करोड़ रुपये के कारोबार को चपत लग गई है।गौरतलब है कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की हत्या के बाद से घाटी में नौ जुलाई से जारी हिंसा है। इस हिंसा में अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 68 नागरिक जबकि तीन पुलिसकर्मी हैं जबकि दस हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।