December 24, 2024

निर्वाचन संबंधी शिकायतों व सुझावों के लिए प्रेक्षक उपलब्ध रहेंगे

lok sabha elections 2014 dates

रतलाम 7 अप्रैल (इ खबरटुडे)। लोकसभा निर्वाचन-2014 के लिए भारत निर्वाचन आयोग व्दारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक(सामान्य) श्री घनाराम 24-रतलाम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शामिल रतलाम जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 -रतलाम ग्रामीण, 220-रतलाम सिटी व 221-सैलाना तथा झाबुआ जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 194-थांदला के लिए प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।वे रतलाम प्रवास के दौरान निर्वाचन संबंधी शिकायतों अथवा सुझावों के लिए एडीएम कक्ष रतलाम में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। उनसे टेलिफोन नम्बर 07412-270406 एवं मोबाईल नम्बर 9425101638 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उनका फैक्स नम्बर 07412-230380 है।

कॉल सेन्टर स्थापित

 लोकसभा निर्वाचन-2014 के निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायतों एवं सूचनाओं की निगरानी के लिए जिला स्तरीय व्यय नियंत्रण,मॉनीटरिंग एवं कॉल सेन्टर स्थापित किया गया है। इस कॉल सेन्टर में निर्वाचन से संबंधित शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं। कॉल सेन्टर के टेलिफोन नम्बर 07412-270413, 270417 तथा 270487 हैं। इन नम्बरों पर शिकायतें दर्ज की जाएंगी।
इस व्यवस्था का प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत रतलाम  पंकज जैन को बनाया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds