November 16, 2024

500 गो-तस्करों की धरपकड़ में जुटी राजस्थान पुलिस, गठित की स्पेशल टास्क फोर्स

जयपुर,10सितम्बर(इ खबरटुडे)। उन्मादी हिंसा (मॉब लिंचिंग) की घटनाओं से सवालों के घेरे में आई राजस्थान पुलिस अब हरकत में आ गई है। पुलिस ने अब गो-तस्करी रोकने के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित करने के साथ ही गो-तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। फरार चल रहे गो-तस्करों को सूचीबद्ध कर उन्हें पकड़ा जाएगा। यह अभियान विशेष रूप से अलवर जिले में चलेगा।

अलवर पुलिस फरार चल रहे करीब 500 गो-तस्करों की धरपकड़ में जुट गई है। अभियान के तहत अब तक दो दर्जन गो-तस्करों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अलवर जिले में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने दोहरी रणनीति के तहत काम करना शुरू किया है।

इसमें एक तरफ जहां गो-तस्करों की धरपकड़ की जा रही है, वहीं गो-रक्षक के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले कथित गो-रक्षकों को चिह्नित कर उन्हें पाबंद करने समेत अन्य कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

 

गृहमंत्री बोले-गुंड़ागर्दी बर्दास्त नहीं होगी-
प्रदेश के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने एक बातचीत में कहा कि गो-रक्षा के नाम पर गुंड़ागर्दी बर्दास्त नहीं की जाएगी। गो-तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस को पहले से अधिक सजग रहने के लिए कहा गया है। फरार गो-तस्करों को तलाशने के साथ ही पड़ोसी राज्यों की भी इससे जुड़े मामलों में मदद ली जा रही है।

You may have missed