November 22, 2024

Crime news : क्रूरतापूर्वक ले जाई जा रहीं थी 50 भैंसे, पुलिस ने वाहन जब्त किया, दो आरोपी गिरफ्तार

दमोह,07मार्च(इ खबर टुडे)। दमोह जिले की तेंदुखेड़ा पुलिस ने बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर पकड़ा और जब उसके अंदर देखा तो 50 भैंसे और पड़ा क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और भैंसों को गौ शाला भिजवाया। पुलिस को सूचना मिली कि जबलपुर मार्ग से आने वाले एक कंटेनर में मवेशी भरे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बड़े वाहनों की तलाशी शुरू की और रात 9:45 बजे मवेशियों से भरा कंटेनर तेंदुखेड़ा तिराहे पकड़ा।

पुलिस ने जांच की तो कंटेनर के अंदर भैंस और पड़ा भरे हुए थे, बाद में पुलिस ने वाहन में सवार दो लोगों को पकड़ा और रात में ही सभी भैंसों को तेंदुखेड़ा विद्यासागर दयोदय गौशाला भिजवाया। सोमवार को दोनों आरोपियों पर पशु अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर वाहन को जब्त किया।

तेंदूखेड़ा एसडीओपी डीएस ठाकुर ने बताया कि जिस कंटेनर को पकड़ा गया था उसमें 40 भैंस थी और 10 पाडे थे, जिसकी कीमत 14 लाख 80 हजार है। कंटेनर जब्त किया गया है, इसमें दो लोग आरोपी हैं, उनमें सरफराज और इमरान भैसों को लेकर कानपुर जा रहे थे, जिनको तेंदुखेड़ा पुलिस ने पकड़ा है।

You may have missed