November 15, 2024

50 प्रतिशत टैक्‍स देकर काले धन को सफेद किया जा सकेगा ,नरेंद्र मोदी सरकार की 50-50 स्कीम

बस एक ईमेल से किया जा सकेगा काला धन सफेद

नई दिल्ली,16 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। केंद्र सरकार ने कालेधन को सफेद करने के लिए स्‍कीम का एलान किया है। इसके अनुसार 50 प्रतिशत टैक्‍स देकर काले धन को सफेद किया जा सकेगा। राजस्‍व सचिव हसमुख अधिया ने बताया कि यह योजना शनिवार (17 दिसंबर) से शुरू होगी। उनके अनुसार, खुद बताने पर 50 प्रतिशत राशि काटी जाएगी। इसके तहत 31 मार्च तक धन सफेद किया जा सकेगा। बैंकों में जमा की जा रही रकम पर नजर रखी जा रही है। कालेधन के पूरे खेल पर सरकार की नजर है।कालेधन की सूचना ईमेल के जरिए दी जा सकती। हालांकि उन्‍होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि इंस्‍पेक्‍टर राज हो जिससे लोगों पर असर पड़े। लोगों को समझना चाहिए कि उनके अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी विभाग के पास है। अधिया ने बताया कि अगर कोई व्‍यक्ति कालेधन को सफेद कर रहा है तो उसकी जानकारी भी ईमेल आईडी के जरिए दी जा सकती है।
अधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्‍याण योजना के तहत 50 प्रतिशत टैक्‍स और पेनल्‍टी के साथ 31 मार्च 2017 तक बेहिसाब नकदी का खुलासा किया जा सकता है। इस योजना के जरिए लोगों के कल्‍याण के लिए योगदान दिया जा सकता है। नई योजना के तहत किए गए खुलासों को गुप्‍त रखा जाएगा। यह जानकारी केस चलाने के लिए इस्‍तेमाल नहीं होगी। टैक्‍स अधिकारियों को कालेधन की जानकारी देने के लिए एक नई ईमेल आईडी बनाई गई है। मुकदमे से बचने और डिसक्‍लोजर स्‍कीम का फायदा लेने के लिए जमा राशि पर चुकाए गए टैक्‍स की रसीद दिखानी होगी। बैंकों में पैसा जमा कराने का मतलब यह नहीं है कि वह सफेद हो गया है। जब तक उस पर टैक्‍स नहीं दिया जाएगा वह धन काला ही रहेगा।
वहीं सीबीडीटी चेयरमैन सुशल चंद्रा ने बताया कि नोटबंदी के बाद से 295 मामलों में सर्वे के बाद 291 मामलों में जांच और जब्‍ती की कार्रवाई की गई है। बैंक खातों में जमा के अनुसार 3000 नोटिस जारी किए गए हैं। अलग-अलग छापों में 80 करोड़ रुपये के नए नोटों के साथ ही 316 करोड़ रुपये जब्‍त किए गए हैं। इसके अलावा 76 करोड़ रुपये की ज्‍वैलरी भी जब्‍त हुई है। गौरतलब है कि वित्‍त मंत्रालय ने पिछले दिनों संसद में टैक्‍सेशन लॉ अमेंडमेंट बिल पेश किया था। इस बिल में काले धन को सफेद रखने का प्रस्‍ताव रखा गया था। संसद के दोनों सदनों में यह बिल पास हो गया था जिसके चलते इस स्‍कीम का रास्‍ता साफ हो गया था।

You may have missed