जननायक टंट्या मामा बलिदान दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जिले से 5 हजार प्रतिभागी 4 दिसंबर को रवाना होंगे
रतलाम,03 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। इंदौर में 4 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम पर आयोजित होने वाले जननायक टंट्या मामा बलिदान दिवस कार्यक्रम में रतलाम जिले से भी व्यापक सहभागिता की जा रही है। करीब 125 बसों के द्वारा 5 हजार प्रतिभागी 4 नवंबर को इंदौर के लिए रवाना होंगे।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के प्रतिनिधित्व हेतु पुख्ता व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के लिए विभिन्न अधिकारियों को पृथक- पृथक दायित्व सौंपा गए हैं। संपूर्ण कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े को नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा अन्य अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण दायित्व सौपे गए हैं। प्रतिभागियों के भोजन, मेडिकल किट इत्यादि व्यवस्था की गई है। 4 दिसंबर को जिले की सैलाना, पिपलौदा, बाजना, रतलाम ग्रामीण से प्रतिभागियों को लेकर बसे इंदौर रवाना होंगी। कलेक्टर द्वारा सभी बसों पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो व्यवस्थाएं देखेंगे।