January 24, 2025

Yogi Adityanath Shapath : योगी संग 47 मंत्री लेंगे शपथ, 22 मौजूदा मंत्रियों को नहीं मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह

modi with yogi

लखनऊ,25मार्च(इ खबर टुडे)। योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे, जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता संभालेंगे। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम भव्य समारोह में शपथ लेंगे।

भाजपा के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश के दूसरे डिप्टी सीएम की रेस में ब्रजेश पाठक सबसे आगे बताए जा रहे हैं। वहीं पहले डिप्टी सीएम के रूप में केशव प्रसाद मौर्य का नाम लगभग तय है। खबर है कि योगी के नए मंत्रिमंडल में पांच महिलाओं को जगह मिलेगी। इनमें अंजुला माहौर, बेबी रानी मौर्य, सरिता भदौरिया के नाम सामने आ रहे हैं। वहीं 22 पुराने मंत्रियों को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी जाएगी ऐसी खबरें हैं।

सुनील बंसल ने कई विधायकों को भाजपा कार्यालय बुलाकर मुलाकात की
महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कई लोगों को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय बुलाकर मुलाकात की। इनमें नंद गोपाल नंदी भी शामिल रहे। सुनील बंसल ने कुछ विधायकों को भाजपा कार्यालय बुलाकर उन्हें समारोह के पास दिए। सुनील बंसल से मिलने के बाद नंद गोपाल नंदी सीएम आवास पहुंचे हैं।

मंत्रिमंडल से पूर्वांचल की जातीय सियासत को साधने की होगी कवायद
तमाम मिथक और रिकार्ड तोड़कर दोबारा सत्ता में आई प्रदेश की योगी सरकार के शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर पूर्वांचल की खास निगाह टिकी है। कई सीटों के नुकसान के बाद अब यहां सरकार मंत्रिमंडल के जरिए पूर्वांचल की जातीय सियासत को भी साधने की पूरी कोशिश करेगी। फिलहाल पूर्वांचल के 10 जिलों से दस से ज्यादा विधायकों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शपथ लेने की उम्मीद है। इसमें वाराणसी के चार विधायकों में दो को कैबिनेट, एक को स्वतंत्र प्रभार और एक को राज्यमंत्री का तोहफा मिल सकता है।

उप मुख्यमंत्री की नहीं हुई घोषणा
भाजपा विधायक दल की बैठक में उप मुख्यमंत्री को लेकर घोषणा नहीं की गई है। 2017 में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी ने सरकार में सहयोग के लिए दो उप मुख्यमंत्री नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा था। उसके बाद केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा को उप मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था। गुरुवार को विधायक दल की बैठक में उप मुख्यमंत्री की घोषणा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन पार्टी ने फिलहाल उप मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार रखा है।

योगी मंत्रिमंडल में अपना दल (एस) के आशीष पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। निषाद पार्टी और अपना दल से एक-एक राज्यमंत्री भी बनाया जा सकता है। योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुछ ही देर में अटल स्टेडियम पहुंचेंगे। स्टेडियम में इस वक्त तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

You may have missed