45 बच्चांे की होगी करेक्टिव सर्जरी-नारायण सेवा संस्थान के चिकित्सक डाॅ. शिंदे
रतलाम 19 अप्रैल(इ खबरटुडे)। जिला चिकित्सालय रतलाम में सामाजिक न्याय विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से आरबीएसके करेक्टिव सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उदयपुर-राजस्थान के नारायण सेवा संस्थान के चिकित्सक एवं समन्वयकों ने बच्चों की जाॅच की। जाॅच के दौरान डाॅ. शिंदे ने बताया कि जाॅच किये गये सभी 45 बच्चों में जन्मजात विकृति क्लब फुट की शारीरिक विकृत्ति पाई गई है।
इन सभी बच्चों को 20 मई के पश्चात उदयपुर में करेक्टिव सर्जरी करा दी जायेगी। इस प्रकार ये बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह चल फिर सकेगे। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि बच्चों में शीघ्र जाॅच एवं विकृत्ति की समय पर पहचान होने से इसका उपचार समय पर कराया जा सकता है। उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग अनिल भाना ने बताया कि इनमें से 6 बच्चों को जिला चिकित्सालय रतलाम में भर्ती करा दिया गया है। भर्ती उपरांत इन बच्चों की करेक्टिव सर्जरी एवं उपचार सेवाएंे जिला चिकित्सालय रतलाम में ही उपलब्ध करा दी जायेगी।
उल्लेखनीय हैं कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में जन्मजात विकृतियों के साथ-साथ हद्य रोग संबंधी सर्जरी आदि की सुविधा भी शासन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न चिकित्सकों सहित समन्वय आरबीएस के मोहन कछावा एवं सामाजिक न्याय विभाग के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
गुणवत्ता पूर्ण सेवाऐं दे रोशनी क्लिनिक मंे – डाॅ. प्रभाकर ननावरे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रभाकर ननावरे ने महिलाओं के लिये आयोजित रोशनी क्लिनिक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. मंजुसिंह एवं डाॅ. शालिनी पोखरणा को सभी आवश्यक चिकित्सा एवं जाॅच सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि महिला स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत चिन्हित महिलाऐं रेफर होकर जिला चिकित्सालय में आ रही है। इन पर खास ध्यान दिया जाये।
इस क्रम में ग्राम सैरा ब्लाॅक सैलाना की गर्भवती महिला श्रीमती सविता पिता तोलाराम का हिमोग्लोबीन केवल चार ग्राम पाया गया।इस पर सीएमएचओ ने महिला को तत्काल रक्त चढ़वाने एवं उपचार कर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया। महिला स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत विशेष कर गर्भवती, धात्री, कंेसर रोग से पीड़ित, निःसंतान, उच्च रक्तचाप तथा हाई रिस्क महिलाओं को सभी प्रकार की सेवाएंे निःशुल्क प्रदान की जा रही है। रोशनी क्लिनिक जिला चिकित्सालय में प्रति बुधवार आयोजित किये जा रहे है।