May 18, 2024

43 नगरीय निकाय में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न,लगभग 71 प्रतिशत औसत मतदान

भोपाल,11 अगस्त(इ खबरटुडे)। प्रदेश के 43 नगरीय निकाय में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 71 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। मतगणना 16 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने बताया कि 52 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की गयी। कुल 43 नगरीय निकाय के 762 वार्ड में 1174 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों की संख्या 161 और पार्षद पद के अभ्यर्थियों की संख्या 2133 है। कुल मतदाता 794894 हैं। रतलाम जिले  के सैलाना में नगर परिषद चुनाव में कुल 85.26 प्रतिशत मतदान हुआ।  

नगरीय निकाय पाली, बैहर, लखनादौन, पांढुर्ना, मोहगाँव, चिचोली, मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगाँव, अलीराजपुर, चंद्रशेखर आजाद नगर, और जोबट में सभी मतदान केन्द्रों में अध्यक्ष और पार्षद पद के अभ्यर्थियों के शपथ-पत्र की जानकारी का फ्लेक्स लगाया गया। इसी तरह डबरा, बिछिया, सारणी, आठनेर और सैलाना में अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों के शपथ-पत्र की जानकारी मतदान केन्द्र में प्रदर्शित की गयी। मतदाताओं द्वारा मोबाइल एप चुनाव के माध्यम से ई-पर्ची के द्वारा भी मतदान किया गया।

अनुसूचित क्षेत्र की 37 नगरीय निकाय तथा 4 नगरीय निकाय में अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन और 2 नगरीय निकाय में अध्यक्ष को पद से वापस बुलाये जाने के लिये मतदान हुआ। इसके साथ ही 5631 पंच, 74 सरपंच, 14 जनपद पंचायत सदस्य, 3 जिला पंचायत सदस्य के उप निर्वाचन एवं 356 पंच और 23 सरपंच के लिये भी मतदान हुआ।

अनुसूचित क्षेत्र की 14 नगरपालिका परिषद और 23 नगर परिषद में मतदान हुआ। अध्यक्ष पद का उप निर्वाचन 2 नगरपालिका परिषद और 2 नगर परिषद में मतदान हुआ। अध्यक्ष को पद से वापस बुलाये जाने के लिये 1 नगरपालिका परिषद और एक नगर परिषद में मतदान हुआ।

अनुसूचित क्षेत्र के नगरीय निकायों में खण्डवा जिले की नगर परिषद छनेरा, रतलाम जिले की नगर परिषद सैलाना, बैतूल जिले की नगरपालिका परिषद सारनी, नगर परिषद आठनेर एवं चिचोली, झाबुआ जिले की नगरपालिका परिषद झाबुआ, नगर परिषद रानापुर, थांदला, पेटलावद, अलीराजपुर जिले की नगरपालिका परिषद अलीराजपुर, नगर परिषद भाभरा, जोबट, खरगौन जिले की नगर परिषद भीकनगाँव, महेश्वर, मण्डलेश्वर, बुरहानपुर जिले की नगरपालिका परिषद नेपानगर, छिन्दवाड़ा जिले की नगरपालिका परिषद जुन्नारदेव, दमुआ, पांढुरना, सौंसर, नगर परिषद हर्रई, मोहगाँव, सिवनी जिले की नगर परिषद लखनादौन, मण्डला जिले की नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, नगर परिषद निवास, बम्हनी बंजर, बिछिया, डिण्डोरी जिले की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा, बालाघाट जिले की नगर परिषद बैहर, शहडोल जिले की नगरपालिका परिषद शहडोल, नगर परिषद जयसिंह नगर, बुढ़ार, अनूपपुर जिले की नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी और उमरिया जिले की नगरपालिका परिषद पाली में मतदान हुआ।

अध्यक्ष पद का उप निर्वाचन जिला खरगोन की नगरपालिका परिषद सनावद, ग्वालियर की नगरपालिका परिषद डबरा, सतना की नगर परिषद जैतवारा और मुरैना की नगर परिषद कैलारस में होगा। अध्यक्ष को पद से वापस बुलाने के लिये जिला नरसिंहपुर के नगरपालिका परिषद गाडरवारा और विदिशा जिले की नगर परिषद शमशाबाद में मतदान हुआ।

सैलाना में 85.26  प्रतिशत मतदान

रतलाम जिले के सैलाना नगर परिषद के लिए हुए चुनाव में कुल 85.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अधिकारिक जानकारी के अनुसार,सैलाना के कुल 8283 मतदाताओं में से 7045  मतदाताओं ने मतदान किया। चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लम्बी कतारें लग गई थी। वार्डवार मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक मतदान वार्ड क्र.7 में हुआ जहां कुल 515 मतदाताओं में से 426 ने मतदान किया। इस तरह इस वार्ड में 92.43 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सबसे कम मतदान वार्ड क्र.13  में दर्ज किया गया। यहां कुल 429  मतदाताओं में से 315  मतदाताओं ने मतदान किया। इस तरह यहां 73.43 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान पूर्णत: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। निर्विघ्र चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने कडे इंतजाम किए थे। सैलाना में अध्यक्ष पद हेतु त्रिकोणीय संघर्ष है। भाजपा की क्रान्ति जोशी और कांग्रेस की नम्रता राठौड के अलावा भाजपा से बगावत कर निर्दलीय रुप से चुनाव लड रही शिवकन्या पाटीदार अध्यक्ष पद की दौड में है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds