December 24, 2024

Corona updatr: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 42,909 नए मामले, केरल से 70 फीसद केस

corona

नई दिल्ली,30अगस्त(इ खबर टुडे)। केरल में बढ़ते मामलों के कारण देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगा हैं। पिछले कई दिनों से लगातार केरल में रोजाना 30 हजार से ज्यादा नए मामले आने से कोरोना के खिलाफ जंग कमजोर पड़ती जा रही है। देश में एक दिन में कोरोना वायरस के लगभग 43 हजार नए मामले मिले हैं और इस दौरान 380 लोगों की जान भी गई है। इनमें से अकेले केरल में ही 29,836 मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश भर में 42,909 नए केस मिले हैं। इसमें से केरल से ही लगभग 70 फीसद मामले दर्ज किए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार 380 और मरीजों के कारण जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,38,210 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,76,324 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.51 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए रविवार को 14,19,990 नमूनों की जांच की गई है। इसके साथ ही देश में अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 52 करोड़ के पार पहुंच गई है। देश में सोमवार सुबह तक कोरोना वैक्सीन की कुल 63 करोड़ 43 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 31 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds