February 8, 2025

अतिक्रमण हटाकर उज्जैन में कब्जे में ली गई 400 करोड़ रुपये की भूमि

ujjain

उज्जैन,07 मार्च(इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। जिला प्रशासन ने भूमाफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करते हुए नरेश जिनिंग मील की 4.934 हेक्टेयर जमीन को कब्जे में लिया गया था उक्त भूमि से रविवार को अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटा दिया गया । उक्त बेशकीमती जमीन का बाजार मूल्य लगभग 400 करोड़ रुपये से अधिक है।

रविवार को जिला प्रशासन की ओर से एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह एवम एसडीएम संजीव साहू व नगर निगम की टीम द्वारा जमीन से अतिक्रमण हटाया गया ।

श्री सूर्यवंशी के अनुसार जिस जमीन से अतिक्रमण हटाया गया वह जमीन उज्जैन-आगर रोड पर नगर के बीचोबीच स्थित है और अत्यन्त ही कीमती भूमि है, जिस पर भूमाफिया वर्षों से कब्जा जमाये हुए थे। उक्त जमीन पर सड़क किनारे शीतल पेय कंपनी, शराब की दुकान, पान की दुकान, आटाचक्की, टायर, इलेक्ट्रीक उपकरण की दुकान, प्रिंटिंग प्रेस, मेडिकल, नमकीन, होटल आदि की 26 व्यवसायिक दुकान थी तथा अंदर 12 गोडाउन थे उनको हटा दिया गया ।

उक्त लोग यँहा जबरन उक्त जमीन पर कब्जा जमाये बैठे थे ।ताकायमी भूमि पर वर्तमान में कोई ऑईल मील या जिनिंग फैक्टरी का कार्य नहीं चल रहा है। उक्त भूमि सर्वे नम्बर 1359/1 एवं 1359/2/3 रकबा 4.934 हेक्टेयर पर से औद्योगिक गतिविधि पूर्णत: समाप्त हो जाने से उक्त भूमि को मप्र भूराजस्व संहिता-1959 की धारा-181 के तहत ताकायमी भूमि का कारखाना पट्टा निरस्त करते हुए भूमि को शासकीय अभिलेख में दर्ज करने के निर्देश दिये गये थे।

You may have missed