January 23, 2025
logo NEW1

पानी में डुबने और सर्प दंष से मृत्यु पर चार-चार लाख रूपये की सहायता राषि

रतलाम,31 अगस्त (इ खबर टुडे)। जिले में राजस्व पुस्तक परिपत्र आर.बी.सी.64 के अंतर्गत विभिन्न 09 घटनाओं में मृतक के वैध परिजनों को चार-चार लाख कुल 36 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है। अपर कलेक्टर डाॅ. कैलाष बुन्देला ने संबंधित तहसीलदारों को राषि के अविलम्ब भुगतान करने के निर्देष दिये है।

कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी पैलेस रोड़ रतलाम के साढ़े तीन साल के लक्ष्य मेहता की पानी में गिर कर मृत्यु हो जाने पर उसके पिता अषोक जगदीष मेहता को, ग्राम सुजलाना के 12 वर्षीय राजेन्द्र की कुंऐ में गिर कर मृत्यु हो जाने पर उसके पिता तुलसीराम बिजल को, ग्राम धामेड़ी (जावरा) के दिनेष की तालाब में मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नि श्रीमती मंजुबाई को, पिपल्याजोधा (ढोढर) के 20 वर्षीय सिद्धेष्वर की कुऐं में गिरने से मृत्यु होने पर उसके पिता नाथुलाल पिता सवा को, रत्तागढ़खेड़ा के 27 वर्षीय प्रकाष की सर्प दंष से मृत्यु होने पर उसकी पत्नि श्रीमती संगीता को बछोड़िया (पिपलौदा) के रामसिंह की सर्प दंष से मृत्यु होने पर उसकी पत्नि श्रीमती गंेदाकुंवर को, ग्राम मोरिया (ढोढर) की श्रीमती मायाबाई की सर्प दंष से मृत्यु होने पर उसके पति बंषी भांमी को, बिनोली (जावरा) की श्रीमती मंजुबाई की सर्प दंष से मृत्यु होने पर उसके पति मदनगिर को और नई आबादी माण्डवी (ढोढर) की यास्मीन की सर्प दंष से मृत्यु होने पर उसके पिता शमसुद्दीन को क्रमंषः चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है।

You may have missed