November 23, 2024

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिले के 1 लाख 73 हजार किसानों के बैंक खातों में किसान कल्याण योजना की 34 करोड से अधिक राशि अंतरित की गई

रतलाम,18 मई(इ खबर टुडे)। प्रदेश के रीवा से आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश भर के किसानों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि अंतरित की गई।

इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा रतलाम जिले के 1 लाख 73 हजार 499 किसान परिवारों को चौथी किस्त तथा वर्ष 2022-23 की प्रथम किस्त की मिलाकर कुल 34 करोड़ 69 लॉख रुपए की राशि बैंक खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के हितग्राही भूखंड धारियों को आबादी भूमि के अधिकार अभिलेख भी प्रदान किए गए।

रतलाम जिले के 191 गांवों के 41 हजार 342 भूखंडधारियों को अधिकार अभिलेख प्राप्त हुए। इस दौरान रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर एम.एल आर्य, अभिषेक गहलोत,बद्रीलाल चौधरी,हरिराम शाह, राम सिंह सिसोदिया, ललित पालीवाल आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से उद्बोधन को देखा सुना गया। कार्यक्रम में विधायक श्री मकवाना द्वारा ग्रामीण क्षैत्र के स्कूली विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन योजना अन्तर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत निःशुल्क मूंग वितरण का शुभारम्भ भी किया गया। विद्यार्थियों को मूंग के पैकेट वितरित किए गए।

रतलाम कार्यक्रम में विधायक दिलीप मकवाना ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन ने सभी वर्गों के लिए योजनाएं संचालित की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सर्वांगीण विकास का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा लगातार आमजन को सौगातें दी जा रही हैं।

कार्यक्रम में विद्याबाई, रामप्रसाद, मनोज, नानू राम, राम बिहारी बाई, सज्जन बाई, फारुख खान, अजीज खान, दूले सिंह, रतनलाल, कौशल्या बाई आदि हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर द्वारा किया गया।

You may have missed